News Room Post

लोग जानना चाहते हैं कि दीपिका प्रदर्शनकारियों के बीच क्यों गईं : स्मृति ईरानी

smriti Irani Deepika

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मंगलवार(7 जनवरी) शाम जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हिंसा के शिकार हुए छात्रों से मिलने पहुंची थीं। उनके इस कदम से ट्विटर यूजर्स के एक वर्ग में खासा नाराजगी है, जिसकी वजह से अभिनेत्री की आगामी फिल्म ‘छपाक’ का वे बहिष्कार कर रहे हैं।

दीपिका के जेएनयू जाकर प्रदर्शनकारियों के साथ मंच साझा करने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक कार्यक्रम में कहा कि, दीपिका के जेएनयू जाने की खबर जिसने भी पढ़ी होगी, वो जानना चाहता होगा कि आखिर दीपिका प्रदर्शनकारियों के बीच क्यों गईं? अभिनेत्री पर हमला बोलते हुए स्मृति ने कहा, मैं जानना चाहती हूं कि आखिर वह राजनीतिक रूप से किससे जुड़ी हुई है?

स्मृति ने आगे कहा कि यह हमारे लिए हैरानी की बात नहीं है कि ‘जो लोग देश के टुकड़े करने की बात करते हैं, दीपिका ऐसे लोगों के साथ खड़ी हुईं। वह उन लोगों के साथ खड़ी हुई, जिन्होंने लाठियों से लड़कियों की पिटाई की।’ कार्यक्रम में स्मृति ईरानी की ओर से एक सवाल के जवाब में की गई टिप्पणी का वीडियो भाजपा नेता तेजिंदर पाल बग्गा ने भी ट्वीट किया है।

स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि दीपिका, कांग्रेस से ताल्लुक रखती हैं। दीपिका ने 2011 में कहा था कि वह कांग्रेस पार्टी को समर्थन करती हैं। जिन लोगों को उनके जेएनयू जाने से हैरानी है, वह इस बात को नहीं जानते हैं।

देखिए दीपिका ने कांग्रेस के लिए क्या कहा था

जेएनयू में छात्रों पर नकाबपोस हमलावरों के द्वारा किए गए हमले को लेकर जब स्मृति ईरानी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले की अभी जांच चल रही है। मंत्री ने कहा कि मैं इतना ही कहना चाहती हूं कि इस मामले की अभी जांच चल रही है। मैं संवैधानिक पद पर हूं और पुलिस की ओर से जांच के पहलू कोर्ट के समक्ष रखे जाने तक कुछ कहना ठीक नहीं होगा।

Exit mobile version