News Room Post

Smriti Irani: स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी पर आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेताओं के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन, भेजा कानूनी नोटिस, मांगा जवाब

smriti irani

नई दिल्ली। पता ही होगा आपको कि बीते शनिवार को बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी पर गोवा में रेस्तरां संचालित करने के लिए अवैध तरीके से लाइसेंस प्राप्त करने के आरोप लगे थे। जिसके बाद कांग्रेस हमलावर हो गई थी। कांग्रेस के तमाम नेता एक-एक करके ईरानी पर निशाना साधने में मशगूल हो गए। लेकिन, ईरानी ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस नेताओं को मुंहतोड़ जवाब दिया। ईरानी ने कहा कि मुझे विगत 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी में राहुल गांधी को पराजित करने की सजा मिल रही है। ईरानी ने यह भी कहा था कि मैं नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल और सोनिया के खिलाफ खुलकर बोल रही हूं। इसलिए मुझे और मेरी बेटी को निशाना बनाया जा रहा है। इसके साथ ही ईरानी ने यह भी कहा था कि मैं इन आरोपों का जवाब कांग्रेस नेताओं से अदालत में मांगूंगी। आपको बता दें कि अब इसी दिशा में ईरानी ने अपने कदम बढ़ा दिए हैं।

दरअसल, स्मृति ईरानी ने उनकी बेटी पर अनर्गल आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेता जयराम रमेश और पवन खेड़ा को कानूनी नोटिस भेजा है। उन्होंने इस नोटिस में उनसे सवाल किया है कि आखिर आपने इस किस आधार पर मेरी  बेटी पर आरोप लगाए हैं। वहीं, अब इस बात की संभावना जताई जा रही है कि वे इन कांग्रेसी नेताओं को कड़ा सबक सिखाने का पूरा प्लान बना लिया है। अब ऐसे में देखना होगा कि उनका अगला कदम क्या रहता है।


फिलहाल इस पूरे मसले को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है। उधर, इस पूरे मसले को लेकर बीजेपी के अन्य नेता भी ईरानी के बचाव में आ चुके हैं। अब ऐसे में देखना होगा कि आगामी दिनों में यह पूरा माजरा क्या रूख अख्तियार करता है। ध्यान रहे कि इससे पहले शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने स्मृति ईरानी की बेटी पर गोवा में रेस्तरां संचालित करने के लिए अवैध तरीके से लाइसेंस प्राप्त करने के लगे आरोपों पर कहा कि इस तरह से राजनीति रार में किसी राजनेता के बच्चों को घसीटना उचित नहीं है।

उन्होंने ईरानी की बेटी के बारे में कहा कि वो महज 18 साल की है। 18 साल के बच्चों को रेस्तरां संचालित करने हेतु लाइसेंस प्राप्त करने के नियमों के बारे में भी जानकारी नहीं होती है, तो इस तरह के आरोप लगाना ही पूरी तरह से निराधार हैं। बता दें कि इससे पहले भी बीजेपी के कई नेता ईरानी के बचाव में बयान जारी कर चुके हैं। फिलहाल, इस पूरे मसले को लेकर राजनीति रार का सिलसिला जारी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version