News Room Post

कुछ लोग देश को धर्मशाला समझें, ये बर्दाश्त नहीं करेंगे, जानें कैलाश विजयवर्गीय ने ऐसा क्योंं कहा ?

नई दिल्ली। यूं तो बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय किसी ने किसी मसले पर अपनी बेबाकी दिखाने की वजह से सुर्खियों के सैलाब में सराबोर रहते ही हैं। कभी उनके इन  बेबाक रायों की मुखालफत की जाती है, तो कभी पुरजोर समर्थन भी, तो कभी उन्हें निशाने पर भी ले लिया जाता है, लेकिन कैलाश विजयवर्गीय की खास बात यह है कि सेफ में जोन बैटिंग करके खुद के विकेट कैसे  बजाए रखना है, इसका उन्हें भलीभांति ज्ञान हैं। अब यही कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर से सुर्खियों में आए हैं। लेकिन इस बार उनके सुर्खियों में रहने की वजह कोई उनके द्वारा दिया गया बयान नहीं, बल्कि  ट्विटर की दुनिया में वायरल हो रही उनकी एक तस्वीर है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है और रही बात प्रतिक्रियाओं की बात  तो उसके बारे में पूछिए ही मत, तो मुनासिब रहेगा, क्योंकि प्रतिक्रियाओं की तो सोशल मीडिया पर बयार बह रही है। चलिए, अब आपको उनका आगे ट्वीट दिखाते हैं।

इसी बीच बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय आज बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन का लाभ लिया और करीब आधा घंटा मंदिर में बिताया। उन्होंने नंदी हॉल में ओम नमः शिवाय का जाप भी किया। दर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने लाउडस्पीकर विवाद पर कहा कि राज्य सरकारें न्यायालय का आदेश नहीं मान रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग देश को धर्मशाला समझें, ये बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Exit mobile version