News Room Post

Azam Khan: मिल गई आजम खान को जमानत, लेकिन फिर भी कटेगी सलाखों के पीछे रातें

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की सियासत से एक अहम खबर सामने आ रही है। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान से जुड़ी बड़ी खबर आई है। दरअसल सपा नेता और पूर्व मंत्री आजम खान की जमानत मंजूर हो गई है। बता दें कि वक्फ बोर्ड की जमीन गलत तरीके से अपने पक्ष में कराने के मामले में दर्ज मुकदमा हुआ था। यह फैसला जस्टिस राहुल चतुर्वेदी की सिंगल बेंच ने सुनाया है। लेकिन क्या जमानत मिलने के बाद सपा नेता आजम खान जेल से बाहर आ पाएंगे। तो इसका जवाब है नहीं। आजम खान को जमानत मिलने के बावजूद सलाखों से बाहर नहीं आ सकेंगे।

बता दें कि सपा नेता आजम खान के खिलाफ 88 मुकदमे दर्ज हुए हैं, जिसमें मिलाकर 87 मामलों में उनकी जमानत मंजूर हो चुकी है। आज का दिन भी आजम खान के लिए मनहूस भरा ही रहा है, क्योंकि पहले माना जा रहा था कि आज उन्हें सलाखों से आजादी मिल जाएगी, लेकिन 3 दिन पहले नया मुकदमा दर्ज होने की वजह से अब वे जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे।

दरअसल, फर्जी परिपत्रों का सहारा लेकर 3 स्कूलों को मान्यता दिलाने के आरोप में आजम के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। 3 दिन पहले एक नया मुकदमा दर्ज होने की वजह से आजम खान जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे। फर्जी डॉक्यूमेंट के सहारे 3 स्कूलों की मान्यता कराने के मामले में आजम खान के खिलाफ 3 दिन पहले रामपुर में केस दर्ज किया गया था। इस मुकदमे के वारंट को सीतापुर जेल में शामिल भी कराया जा चुका है।

Exit mobile version