News Room Post

Jahagirpuri: जहांगीरपुरी में बुलडोजर की कार्यवाही पर भड़के सपा सांसद, बोले- ‘जामा मस्जिद में जल चढ़ा तो मुस्लमान…’

Shafiqur Rahman Barq

नई दिल्ली। अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर टीवी चैनलों औरअखबारों में सुर्खियों में रहने वाले सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने एक बार फिर भड़काऊ बयान दिया है। संभल से सपा सांसद का इस बार जहांगीरपुरी मस्जिद में हुई बुलडोजर कार्रवाई और जामा मस्जिद में जल चढ़ाने वाली बात पर गुस्सा भड़का है। बर्क ने न सिर्फ जामा मस्जिद में जल चढ़ाने वाली बात पर हजारों लोगों का खून बहेगा की बात कही बल्कि प्रशासन को भी चेतावनी देते हुए हालात ठीक करने की हिदायत दे डाली।

मीडिया रिपोर्ट की अनुसार, दिल्ली में हनुमान जयंती पर हुए दंगे के बाद जहांगीरपुरी मस्जिद में हुई बुलडोजर की कार्रवाई पर सांसद बर्क ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा, “मस्जिद में तोड़फोड़ मुसलमानों को दबाने की कोशिश है। ऐसे में हिंदुस्तान के अंदर मुसलमान जिंदा कैसे रहेगा। जहांगीरपुरी में जो जुल्म हुआ है वह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। रमजान महीने में मस्जिद पर जो बुलडोजर चलाया गया है इससे बुरी बात नहीं हो सकती। इसका में दिल से निंदा करता हूं।” अपने पौत्र और विधायक जियाउर्रहमान बर्क के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान बर्क ने आगे कहा, “22 अप्रैल को वे जहांगीरपुरी जाएंगे और देखेंगे कि कौन सा अतिक्रमण था जिस पर बुलडोजर चलाया गया है।” दिल्ली में हुई अतिक्रमण पर कार्रवाई के लिए बर्क ने भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया और  इस्तीफे की भी मांग की।

जल चढ़ाने वाली बात पर कही ये बात

जामा मस्जिद में जल चढ़ाने वाली बात पर बर्क ने कहा, “ऐसा हुआ तो हजारों आदमियों को खून चढ़ेगा। इसको मुसलमान कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। हम हमन चाहते हैं, ऐसी बात क्यों करते हो। मैं गुजारिश करता हूं कि प्रशासन को अलर्ट रहना चाहिए। ईद पर बिजली पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। प्रशासन से मांग है कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि नफरत न पनपने पाए। जामा मस्जिद पर जल चढ़ाने की बात कही, लेकिन हमने मुसलमानों को समझा-बुझाकर हालात को काबू किया है। मै यही गुजारिश करता हूँ कि ईद और अलविदा पर माकूल इंतजाम होने चाहिए।”

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब उन्होंने इस तरह का बयान दिया हो। हाल ही में उन्होंने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि बच्चियों पर नियंत्रण के लिए हिजाब जरूरी है। इसके आगे उन्होंने कहा था कि इस्लाम कहता है कि जब बच्ची जवान होने लगे तो उसे हिजाब में रहना जरूरी है। हिजाब इसलिए भी जरूरी है जिससे बच्चियां कंट्रोल में रहें और हालात संभले रहें।

Exit mobile version