News Room Post

UP Election 2022: सपा ने जारी किया स्टार प्रचारकों का नाम, अखिलेश ने फिर दिया चाचा शिवपाल को गच्चा

Akhilesh and Shivpal

नई दिल्ली। भले ही शिवपाल यादव और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव में साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हो। लेकिन चाचा और भतीजे के बीच रिश्तों में तकरार अभी नजर आ रही है। चाहे दोनों ही किसी भी तरह के मनमुटाव की खबर को नकार रहे है। मगर चाचा- भतीजे के बीच अभी भी सब कुछ ठीक नजर आते नहीं दिख रहा है। ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि रविवार को समाजवादी पार्टी ने पहले चरण के अपने  स्टार प्रचारकों की लिस्ट  जारी कर दी है। सपा ने 30 स्टार प्रचारकों के नाम जारी किए है। जिसमें मुलायम सिंह यादव,अखिलेश यादव, डिंपल यादव, रामगोपाल यादव, जया बच्चन, किरनमय नंदा स्टार, नरेश उत्तम पटेल, रामगोविंद चौधरी समेत कई नेताओं को जगह दी है। वहीं चाचा शिवपाल यादव को इस स्टार प्रचारक की लिस्ट में जगह नहीं दी है। अब चाचा को अखिलेश यादव अगर गच्चा देते हैं, तो दोनों के बीच रिश्ते और बिगड़ सकते हैं। बता दें कि साल 2017 में शिवपाल सिंह ने अलग चुनाव लड़ा था।

इससे पहले भी दोनों के बीच उस वक्त मतभेद की खबर सामने आई थी, जब जसवंतनगर सीट से चाचा को अखिलेश के टिकट नहीं दिए जाने की बात सामने आई थी। लेकिन अखिलेश यादव को चाचा के आगे झुकना पड़ा और उन्हें जसवंतनगर सीट से चुनावी मैदान में उतारने का फैसला करना पड़ा। गौरतलब है कि यूपी चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को हराने के लिए इन दिनों समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव क्षेत्रीय दलों से गठबंधन कर रहे है। इसी क्रम में बीते दिनों अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी लोहिया पार्टी के साथ गठजोड़ किया था।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा, जबकि 14 फरवरी को दूसरे का चरण का मतदान डाले जाएंगे। इसके अलावा 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें चरण, तीन मार्च को छठे चरण और सात मार्च को सातवें और आखिरी चरण का वोटिंग होगी। वहीं 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Exit mobile version