News Room Post

UP Election: सपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, जेल में बंद नाहिद हसन और आजम खां को भी थमाया टिकट

up election

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सूबे में अपनी खोई हुई सियासी जमीन को पाने की जुगत में जुटी समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची के संदर्भ में चर्चा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। सपा द्वारा जारी की इस सूची में जहां कई नेताओं के टिकट काट दिए गए हैं तो कई नए उम्मीदवारों पर भी दांव आजमाया गया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि आगामी चुनाव में विजयी पताका लहराने की दिशा में सपा ने किसे कहां से टिकट दिया है। बता दें कि सपा ने सलाखों के पीछे कैद नाहिद हसन को भी कैराना सीट से चुनावी मैदान में उतारा है, तो वहीं दूसरी तरफ झांसी के सदर से सीताराम कुशवाहा को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है। ध्यान रहे कि इससे पहले सीताराम कुशवाहा  2012 से लेकर 2017 के विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं। हालांकि, उन्होंने करहल सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कुछ दिन पहले ही कर दिया था। जिस पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा था कि बेशक उन्होंने करहल सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया हो, लेकिन उनकी झोली में जीत नहीं आने वाली है।

जारी की 159 प्रत्याशियों की पहली सूची

समाजवादी पार्टी ने 159 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। नकुड़ से धर्म सिंह सैनी को टिकट दिया गया है। बता दें कि धर्म सिंह सैनी हाल ही में बीजेपी को छोड़कर सपा की साइकिल में सवार हुए थे। इसके अलावा पहली सूची में चाचा शिवपाल यादव को जसवंतनगर से चुनावी अखाड़े में उतारने का फैसला किया गया है। वहीं, जेल में बंद सपा सांसद आजम खान रामपुर से चुनाव मैदान में उतरेंगे। आजम के बेटे अब्दुला आजम स्वार से चुनाव मैदान में होंगे।

वहीं, सपा ने आगामी चुनाव में अपनी जीत दर्ज करने के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची में 25 से भी ज्यादा मुस्लिम प्रत्याशियों के हत्थे टिकट थमाया है। खास बात यह है कि मुस्लिम बहुल इलाकों से मुस्लिम उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया गया है। अब ऐसे में देखना होगा कि सपा का यह दांव आगामी चुनाव में कितना कामयाब हो पाता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।

गौरतलब है कि आगामी 10 फरवरी से प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। फिलहाल, तमाम सियासी दलों के सियासी सूरमा सूबे में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में अपनी जीत हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। बहरहाल, चुनावी नतीजों की घोषणा आगामी 10 मार्च को होगी, तब यह साफ हो जाएगा कि प्रदेश में सत्ता का ऊंट किस करवट बैठने जा रहा है।

Exit mobile version