News Room Post

UP Election 2022: सपा-RLD प्रत्याशियों की रैलियों में DJ पर डिस्को, बरसे नोट, उड़ाई गई कोरोना नियमों की धज्जियां

नई दिल्ली। एक तरफ चुनाव आयोग कोरोना प्रोटोकॉल और आदर्श आचार संहिता के साथ यूपी में विधानसभा चुनाव करवाने का दावा कर रहा है, लेकिन दूसरी तरफ कुछ उम्मीदवार चुनाव आयोग के तय किए गए नियमों की धज्जियां उड़ाकर उसकी कोशिशों पर पानी फेरने में लगे हैं। बीते दिनों सपा-आरएलडी गठबंधन के प्रत्याशियों ने नोएडा और जेवर विधानसभा क्षेत्र में रैली निकाली, इस दौरान खूब भीड़ उमड़ी और कई लोगों ने जमकर नोट बरसाए। नोएडा और जेवर की रैलियों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए। नोएडा विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी सुनील चौधरी और जेवर से आरएलडी के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना की रैलियों के दौरान न सिर्फ कोविड प्रोटोकॉल का जमकर उल्लंघन हुआ बल्कि चुनाव आयोग की आचार संहिता की भी धज्जियां उड़ाई गईं।

भड़ाना की रैली जब एक गांव में पहुंची तो वहां भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। जिस पर उनके कुछ समर्थकों ने जमकर नोट उड़ाए और रैली में डीजे भी बजाया गया था, जिस पर तेज आवाज़ में गाना बजाकर कुछ लोग डांस कर रहे थे। इसी तरह जब समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील चौधरी जब वोट मांगने पहुंचे, तो उनके समर्थकों ने उन पर नोटों की बारिश कर दी।

अब आपको ये भी जान लेना चाहिए कि कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर चुनाव आयोग का नियम क्या कहता है। असल में, देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट का कहर लगातार जारी है, रोजाना करीब 2.5 लाख कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग ने 31 जनवरी तक रोड शो और रैलियों पर पाबंदी लगा रखी है। प्रत्याशी सिर्फ 5 लोगों के साथ जाकर डोर टू डोर कैंपेन कर सकते हैं, लेकिन चुनाव आयोग के नियमों को ताक पर रखकर सपा और आरएलडी उम्मीदवारों पर नोटों की बारिश की जो तस्वीरें नोएडा और जेवर से सामने आईं उससे राजनीतिक दलों की बेफिक्री और चुनाव आयोग की लापरवाही ही झलकती है।

Exit mobile version