News Room Post

Chandigarh University: MMS कांड पर मोहाली के एसएसपी का बड़ा दावा, छात्राओं के वायरल वीडियो पर कही ये बात

नई दिल्ली। पंजाब के मोहाली में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में छात्रों ने जमकर हंगामा किया। यूनिवर्सिटी की एक छात्रा पर कई अन्य छात्राओं का वीडियो बनाकर युवक को भेजा दिया था। जिसके बाद युवक ने ये सारे वीडियो पॉर्न साइट पर अपलोड कर दिए। इसकी घटना की जानकारी जैसे ही छात्राओं को मिली। जिसके बाद देर रात यूनिवर्सिटी के बाहर जमकर बवाल देखने को मिला। छात्रों ने यूनिवर्सिटी के बाहर विरोध और जमकर नारेबाजी भीकी। फिलहाल बवाल के बढ़ने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी छात्रा पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

इसी बीच चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मामले पर मोहाली के एससपी विवेक शील सोनी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा दावा किया है। मोहाली के एसएसपी ने स्पष्ट कर बताया कि अभी तक की जांच में पता चला है कि जो छात्रा से हमने पूछताछ की है, जो वीडियो है वो सिर्फ उसकी अपनी है। उसके अलावा किसी और की कोई वीडियो नहीं है ना ही स्टूडेंट ने बताया कि उसने किसी और का वीडियो बनाया है। उसकी फोरेंसिक जांच करवा रहे हैं। इसके अलावा फोन हम अपने कस्टडी में ले चुके है।

इससे पहले पुलिस ने बताया, किसी भी छात्रा ने खुदकुशी की कोशिश नहीं की है। एक छात्रा के बेहोश होने की खबर सामने आई थी। लेकिन अफवाह फैला दी गई कि उसने खुदकुशी करने की कोशिश की। हालांकि छात्राओं का आरोप था कि एक छात्रा ने 60 स्टूडेंट का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और अपने दोस्त को भेज दिया। जब इस मामले में जमकर हंगामा हुआ। फिर एमएमएस बनाने वाली छात्रा को हिरासत में लिया गया और उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई।

MMS कांड पर केजरीवाल की प्रतिक्रिया-

इससे पहले चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं के वीडियो मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई।  केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, ”चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करके Viral किए हैं। ये बेहद संगीन और शर्मनाक है। इसमें शामिल सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। पीड़ित बेटियाँ हिम्मत रखें। हम सब आपके साथ हैं। सभी संयम से काम लें।”

Exit mobile version