News Room Post

Maharashtra: ‘लाउडस्पीकर’ के बाद अब ‘हलाला और झटके’ को लेकर मनसे का आया बयान, कह दी ऐसी बात, लग सकती है कुछ लोगों को मिर्ची

नई दिल्ली। अपने बयानों से सुर्खियों के सैलाब में गोता लगाने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण पार्टी के प्रणेता राज ठाकरे की पार्टी एक मर्तबा फिर से चर्चा में आ गई है। इंटरनेट की दुनिया में दस्तक देते ही आपको उनसे संबंधित कई खबरें तैरती हुईं नजर आ जाएंगी। लेकिन , सवाल यह है कि आखिर मनसे यानी की महाराष्ट्र नवनिर्माण पार्टी एक मर्तबा फिर से सुर्खियों में आ गई है, तो इसके पीछे असल वजह क्या है। आइए, जरा आपको विस्तार से सबकुछ बताते हैं। दरअसल, महाराष्ट्र नवनिर्माण पार्टी के नेता यशवंत किल्लेदार ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि हलाला और झटके वाली चीजों को ना खरीदे। हमें यह खाना पड़ता है, क्योंकि कुछ विशेष धर्म के लोगों के द्वारा इसका उपयोग किया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि हलाला कारोबार में शामिल कई लोग टेरर फंडिंग में शामिल है, लिहाजा हमें इस पर रोक लगाने की दिशा में काम करना होगा अन्यथा आगामी दिनों में हालात भयावह हो जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि लाउडस्पीकर के बाद अब हमें ‘नो हलाला मुहिम’ की भी शुरुआत करनी होगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की सात ट्रिलियन अर्थव्यवस्था टेरर फंडिंग के खिलाफ जंग लड़ेगी। हमें इस दिशा में काम करना होगा, क्योंकि हालात अब जरूरत से ज्यादा संजीदा हो चुके हैं।

आपको बता दें कि हलाला और झटका जानवरों के वध करने की पद्धति है। आमतौर पर इस्लामिक लोग हलाला पद्धति से मांस कटवाकर खाते हैं और हिंदू, सिख और ईसाई झटका वाला मांस खाते हैं। लेकिन, धीरे-धीरे हमारे समाज में हलाला पद्धति वाली मांस खाने की प्रवृत्ति में इजाफा हो गया है। अब गैर-मुस्लिम भी हलाला वाले मांस को खा रहे हैं। महाराष्ट्र नवनिर्माण पार्टी का कहना है कि हलाला के जरिए मांस काटने में कई लोग देशविरोधी गतिविधियों में भी शामिल हैं, जिनकी कमर तोड़ने के लिए हमें इस तरह के मांस खाने का विरोध करना होगा। अब ऐसे में माना जा रहा है कि मनसे अब इस दिशा में अपने कदम आगे बढ़ाती हुई इसे विराट स्वरूप देने की कोशिश कर रही है।

बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण पार्टी के प्रमुख राज ठाकरे ने मस्जिदों में लगने वाले लाउस्पीकर को हटाने की बात कही थी। ठाकरे का कहना था कि इससे ध्वनि प्रदूषण होता है और लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बहरहाल, अब जिस तरह से मनसे की तरफ से झटके और हलाला को लेकर बयान सामने आया है, उससे ऐसा लगता है कि आगामी दिनों में पार्टी में एक नई बहस छिड़ेगी। हालांकि, अभी तक इस पर किसी दूसरे पक्ष की ओर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अब ऐसे में आगामी दिनों में यह पूरा माजरा क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version