News Room Post

Mamata Banerjee: ‘फाइव स्टार होटल में ठहरे, दंगा भड़काया फिर…’, सीएम ममता का बीजेपी पर हमला

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में शुरू हुआ हिंसा का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले हावड़ा फिर हुगली में बवाल देखने को मिला। जिस तरह शोभायात्रा पर विशेष समुदाय की ओर से कथित तौर पर पथराव किए जा रहे हैं, उससे प्रदेश की स्थिति संवेदनशील बनी हुई है। हालांकि, सभी संवेदनशील स्थानों पर भारी संख्या में पुलिसबल सहित अन्य अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है। लेकिन, राज्य की मौजूदा स्थिति को लेकर बीजेपी और टीएमसी आमने सामने आ चुकी है। दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। अब यह सिलसिला आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन आपको बता दें कि इस पूरे मसले को लेकर टीएमसी संयोजक व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर बीजेपी हमला बोला है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि मुख्यमंत्री ने क्या कुछ कहा है।

दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि योजनाबद्ध तरीके से ये लोग आए, फाइव स्टार होटल में ठहरे, दंगा करवाया, बीजेपी नेताओं के साथ मीटिंग की और फिर वहां से चले गए। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मैं इन लोगों से पूछना चाहती हूं कि आखिर दंगे के लिए इन लोगों के पास पैसे कहां से आए। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि ये लोग बिना अनुमति के अल्पसंख्यक बहुल इलाकों से शोभायात्रा निकाल कर रहे हैं और इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से हमले को अंजाम दिया जा रहा है। ममता ने जनसभा में आए लोगों से अपील की कि आप लोग आगामी लोकसभा चुनाव में दंगा करने वाली पार्टी का समर्थन ना करें। अगर आप ऐसा करते हैं, तो ऐसा करके आप विकासपरक सरकार के कार्यों में बाधा डालने का काम कर रहे हैं।

बता दें कि बीते रविवार को बीजेपी नेता व उपाध्यक्ष दिलीप घोष की अगुवाई में निकाली गई शोभायात्रा में शरारती तत्वों के द्वारा हमला किया गया था। बंगाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के द्वारा शोभाय़ात्रा में यह पथराव किया गया। बीजेपी ने पूरे मामले की एनआईए से जांच कराने की मांग की है। उधर, पूरे मसले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। बहरहाल, अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version