News Room Post

TMC: ममता के विधायक जाकिर हुसैन के खिलाफ आयकर विभाग का कड़ा एक्शन, छापेमारी में बरामद किए 11 करोड़

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के जंगीपुर में आयकर विभाग के अधिकारियों ने टीएमसी विधायक जाकिर हुसैन के ठिकानों पर छापेमारी की है, जिसमें 11 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले में टीएमसी विधायक के खिलाफ की गई है। टीएमसी विधायक को पहले ही अंदेशा हो गया था कि आयकर विभाग उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह छापेमारी घर, दफ्तर और फैक्ट्री पर की गई है। बता दें कि जंगीपुर मुर्शिदाबाद जिले में स्थित है, जो बांग्लादेश से सटा हुआ है। यहां सर्वाधिक संख्या में अल्पसंख्यक रहते हैं, जिसमें सबसे ज्यादा घुसपैठी शामिल हैं। अब सवाल यह है कि आखिर टीएमसी विधायक के पास इतना कैस कहां से आया ? लेकिन जवाब अभी तक किसी के पास नहीं है। हालांकि, आईटी विभाग की इस उक्त कार्रवाई पर टीएमसी का बयान आ चुका है। आइए, आपको बताते हैं कि पार्टी ने क्या कुछ कहा है।

टीएमसी ने कहा कि हम इस पूरे मामले में कुछ नहीं कह सकते हैं। कानून अपना काम कर रही है। हालांकि, 11 करोड़ रुपए कहां से आए हैं? इस बारे तो वह विधायक ही स्पष्टता से ही जवाब दे पाएगा। इसके बारे में हम अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में जांच एजेंसी की कार्रवाई के बाद विधायक के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। आपको बता दें कि इससे पहले जब पार्थ चटर्जी के खिलाफ ईडी ने छापेमारी की थी, तो टीएमसी की तरफ से यही राग अलापा गया था।


याद दिला दें कि टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी के खिलाफ ईडी की छापेमारी में एक नहीं, दो नहीं, तीन भी नहीं, बल्कि 50 करोड़ रुपए बरामद हुए थे, जिसे देखने के बाद अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए थे। उस वक्त भी टीएमसी की तरफ से यह प्रतिक्रिया थी। टीएमसी ने सिर्फ इतना कहकर ही पल्ला झाड़ लिया था कि कानून अपना काम कर रही है। वहीं, अब इस कड़ी में आयकर विभाग ने जाकिर हुसैन के यहां से अब तक 11 करोड़ रुपए बरामद किए हैं। ध्यान रहे खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी है। ऐसे में बरामद रकम में इजाफा देखने को मिल सकता है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में यह पूरा माजरा क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी  की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version