News Room Post

अकाली दल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प, सुखबीर बादल की गाड़ी पर हुआ हमला

Sukhbir badal Car Attack

नई दिल्ली। पंजाब के जलालाबाद में नगर काउंसिल के चुनाव से पहले ही माहौल तनावपूर्ण हो गया है। बता दें कि यहां कांग्रेस और अकाली दल के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हिंसक झड़प हुई। इसमें अकाली दल के नेता सुखबीर बादल की गाड़ी को भी निशाना बनाया गया। दरअसल अकाली दल के प्रत्याशी का नामांकन कराने के लिए सुखबीर बादल पहुंचे थे, उसी दौरान उनकी गाड़ी पर हमला हो गया है। इस हमले को लेकर बताया जा रहा है कि, सुखबीर की गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचाया गया। वहीं इसके साथ ही उपद्रवियों ने अकाली दल के कार्यकर्ताओं पर गोली भी चलाई। इस घटना के बाद अकाली दल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झगड़ा हुआ है। बता दें कि आज जलालाबाद में नगर काउंसिल चुनाव को लेकर अकाली दल के प्रत्याशी की नामांकन प्रक्रिया होनी थी। इसी में शामिल होने के लिए दल प्रमुख सुखबीर बादल भी मौके पर पहुंचे थे।

इस दौरान उनकी गाड़ी पर हमला हो गया। इस हमले को लेकर अकाली दल ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस(Congress) और अकाली दल(Akali Dal) के कार्यकर्ताओं के बीच हुए झगड़े में पत्थरबाजी हुई और गोलियां भी चली हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इस हिंसक झड़प में तीन अकाली वर्करों को गोली लगी है।

File Pic

बता दें कि खबरों के अनुसार भीड़ ने सुखबीर की गाड़ी पर जब पथराव किया तो उस वक्त बादल उस गाड़ी में मौजूद नहीं थे। उस दौरान उन्हें सुरक्षित जगह पर ले जाया गया था। हालांकि इस दौरान दो अकाली दल के सदस्य घायल हो गए हैं। दल की तरफ से कांग्रेस पर आरोप लगाया गया है कि नामांकन पत्र भरने से रोकने के लिए यह हमला किया गया है। अकाली दल ने कहा है कि कांग्रेस हमें नामांकन से रोकना चाहती थी। इसी के चलते यह हमला किया गया है।

अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून से बातचीत में यूथ अकाली दल के प्रमुख परमबंस सिंह रोमाना ने बताया कि कथित रूप से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हमले में गुरुवार को अकाली दल के 3 कार्यकर्ता गोलीबारी में घायल हो गए हैं। आरोप के मुताबिक हमलावरों की अगुवाई कांग्रेस विधायक का भाई कर रहा था। उनके अनुसार यह हमला जलालाबाद एसडीएम कार्यालय के बाहर हुआ।


रोमाना ने दावा किया है कि इस हमले में सुखबीर बादल को निशाना बनाया गया था। क्योंकि उनकी एसयूवी पर भी पथराव हुआ है। ट्रिब्यून को उन्होंने बताया ‘सुखबीर बादल सुरक्षित हैं। हमलावरों ने उनकी बुलेट प्रूफ गाड़ी पर गोलीबारी की थी और पत्थर भी फेंके गए थे।

Exit mobile version