News Room Post

‘जो आप कर सकते हैं, वो कोई और नहीं कर सकता है’, 5जी के लॉन्च के मौके पर सुनील मित्तल ने की PM मोदी की तारीफ

नई दिल्ली। वो कभी इतिहास की बातें हुआ करती थीं, जब यह कहा जाता था कि भारत तकनीक के मामले में पिछड़ा है। आज भारत का तकनीक के मामले में कोई हाथ नहीं पकड़ सकता है। तकनीक की दुनिया में आज भारत का कोई सानी नहीं है। ये बात सिर्फ हम ही नहीं, बल्कि भारत एंटरप्राइसेज के सीईओ ने सुनील मित्तल ने खुद स्वीकारा है। उन्होंने कहा कि मुकेश अंबानी ने जिस तरह से अपनी स्पीड को बढ़ाने की दिशा में काम किया है, उसे ध्यान में रखते हुए अन्य टेलीकॉम इंडस्ट्री को भी अपनी स्पीड बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। बता दें कि उन्होंने उक्त बातें 5जी के लॉन्च के मौके पर कहा है।

अब हम निर्णायक मोड़ पर आ चुके हैं। अब तकनीक के मामले में बहुत आगे आ चुके हैं। हालांकि, आज से कुछ साल पहले ग्रामीण इलाका तकनीक में पीछे था, लेकिन अब यह कमी भी पूरी हो चुकी है। इससे देश को एक नई उर्जा मिली है। उन्होंने कहा कि पहले इसके अभाव में हमारे देश में उर्जा की कमी थी, जो कि अब पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मैं जहां कहीं भी जाता हूं, मेरी बहुत सारी लोगों से मुलाकात होती है और मैं उन सभी लोगों के जीवन में देखता हूं कि  तकनीक का बड़ा असर हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि अलबत्ता देश को तकनीक के मामले में आगे बढ़ाने की दिशा में पूर्व की सरकारों ने भी उल्लेखनीय कार्य किया, लेकिन जिस तरह का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किया है, वह अपने आप में काबिल-ए-तारीफ है। उसे शायद ही कभी शब्दों में बयां किया जा सकता है। वे यही नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि मैंने बहुत करीब से देखा है कि कैसे नरेंद्र मोदी गुजरात का मुख्यमंत्री रहने के दौरान विभिन्न ग्रामों को तकनीक से जोड़ा है, जिसने देश-प्रदेश को विकास के मामले में बढ़ाने की दिशा में अहम योगदान दिया है। बहरहाल, उपरोक्त लेख को पढ़ने के बाद उपरांत आपकी क्या प्रतिक्रिया है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version