News Room Post

The Kerala Story: ‘द केरला स्टोरी’ पर बैन की अर्जी आज सुनेगा सुप्रीम कोर्ट, 9 दिन में फिल्म ने कमाए हैं 100 करोड़ रुपए

पहले केरल हाईकोर्ट, मद्रास हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने द केरला स्टोरी पर बैन लगाने से इनकार कर दिया। अब एक बार फिर द केरला स्टोरी पर बैन की अर्जी सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई है। इस अर्जी पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। खास बात ये है कि सुप्रीम कोर्ट में द केरला स्टोरी के प्रोड्यूसर भी पहुंचे हैं।

supreme court the kerala story

नई दिल्ली। फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने 9 दिन में 100 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। ये फिल्म हिट हो गई है। वहीं, द केरला स्टोरी पर बैन लगाने के लिए इसके विरोधी लगातार कोर्ट का सहारा ले रहे हैं। पहले केरल हाईकोर्ट, मद्रास हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने द केरला स्टोरी पर बैन लगाने से इनकार कर दिया। अब एक बार फिर द केरला स्टोरी पर बैन की अर्जी सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई है। इस अर्जी पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। खास बात ये है कि सुप्रीम कोर्ट में द केरला स्टोरी के प्रोड्यूसर भी पहुंचे हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर ने पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से द केरला स्टोरी पर बैन लगाने के खिलाफ अर्जी दाखिल की है।

द केरला स्टोरी के प्रोड्यूसर की तरफ से दाखिल अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी कर पूछा भी है कि उसने फिल्म को बैन करने का फैसला आखिर क्यों किया। इस पर बंगाल सरकार का जवाब आना है। द केरला स्टोरी को काफी दर्शक मिल रहे हैं। ये फिल्म भी द कश्मीर फाइल्स की तरह दर्शकों को थियेटर की तरफ खींच रही है। द केरला स्टोरी को बीते दिनों ही 40 देशों में रिलीज किया गया है। वहां भी इस फिल्म को काफी दर्शक मिल रहे हैं। अब सबकी नजर इस पर है कि द केरला स्टोरी पर सुप्रीम कोर्ट का आज क्या रुख रहता है।

द केरला स्टोरी पर बैन लगाने की मांग करने वालों का कहना है कि इस फिल्म से इस्लाम और मुसलमानों के बारे में गलत धारणा फैलाई जा रही है। वहीं, फिल्म बनाने वालों के मुताबिक इसमें कहीं भी किसी समुदाय या धर्म के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है। उनकी दलील है कि द केरला स्टोरी लड़कियों को भरमाकर आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल कराने की कहानी है।

Exit mobile version