News Room Post

यहां जानिए, सुशांत सिंह मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राजनेताओं ने क्या कहा…

मुंबई। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की सीबीआई (CBI) जांच के आदेश दिए और मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को इस मामले में अब तक एकत्र किए गए सभी साक्ष्य सीबीआई को सौंपने को कहा है। न्यायाधीश हृषिकेश रॉय ने कहा कि सीबीआई न सिर्फ पटना (Patna) में दर्ज एफआईआर की जांच करेगी, बल्कि मामले से जुड़े सभी अन्य एफआईआर की जांच करने के लिए सक्षम होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुंबई पुलिस ने सुशांत सिह राजपूत की मौत के संबंध में सिर्फ एक आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की है, इसके अलावा उनके पास जांच की सीमित शक्तियां हैं, जबकि बिहार पुलिस द्वारा दर्ज किया गया मामला एक पूर्ण प्राथमिकी है, जिसे पहले ही सीबीआई को भेजा जा चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनिश्चित किया कि राजपूत की मौत के पीछे के रहस्य की जांच के लिए सीबीआई जांच के अलावा कोई रास्ता नहीं था और किसी भी अन्य राज्य की पुलिस इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश रिया चक्रवर्ती की उस याचिका पर आया है, जिसमें उन्होंने पटना में दर्ज एफआईआर को मुंबई स्थानांतरित करने की मांग की थी।

सुशांत मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राजनेताओं ने क्या कहा-

सुशांत सिंह केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने स्वागत किया है। रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा, ‘न्याय की जीत हुई। सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा को अब संतोष मिलेगा कि उनकी दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के कारणों की CBI द्वारा निष्पक्ष और त्वरित जांच होगी जिस के लिए पटना में दायर बिहार पुलिस की एफआईआर को सुप्रीम कोर्ट ने वैधानिक मानते हुए CBI की जांच के लिए स्थानांतरित किया है।’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के साहस का अभिनंदन। पूरा देश आज सुशांत को न्याय मिले इस भावना के साथ खड़ा है।’

 

भाजपा नेता जय पांडा ने कहा है कि मुझे लगता है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वाभाविक है। सुशांत सिंह राजपूत और उनके पूर्व व्यवसाय प्रबंधक की मौतों के बारे में बहुत सी बातें अजीब थीं। इस पूरे मामले ने लाखों लोगों के बीच कोहराम मचा दिया था।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है उससे जनता का न्याय व्यवस्था पर विश्वास बढ़ेगा। जिस प्रकार से इस केस को महाराष्ट्र में हैंडल किया गया, मुझे लगता है कि महाराष्ट्र सरकार को इस पर आत्मचिंतन करना चाहिए। हम अपेक्षा करते हैं कि सीबीआई जल्द से जल्द जांच करेगी

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने सुशांत मामले पर कोर्ट के फैसले को लेकर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है, एक बार जब हम उस आदेश की एक प्रति प्राप्त कर लेंगे, तब हम इस पर टिप्पणी करेंगे।

भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय आत्महत्या के मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा सीबीआई जांच के आदेश देने की सराहना की है। स्वामी ने ट्विटर पर लिखा, “सीबीआई जय हो”।

सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि ये न्याय की जीत है। अपने बयान में नीतीश कुमार ने कहा कि ये बिल्कुल ठीक है, जो कानूनी रूप है वही इख्तियार किया गया है। माननीय सुप्रीम कोर्ट आदेशानुसार ऐसा पता चल रहा है कि यह साफ हो गया है ये बिल्कुल न्याय संगत था और कानून के मुताबिक किया गया है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा, बिहार में जो कुछ भी हुआ वो कानून के अनुसार हुआ। राज्य में इस मामले में पूरी संवैधानिक प्रक्रिया के तहत काम किया गया। हमने पूरी तरह से संविधान का पालन किया।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav ) ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सुशांत केस में सबसे पहले हमने सड़क से लेकर सदन तक सीबीआई जांच की मांग की की थी और उसी का परिणाम था कि 40 दिनों से सोई बिहार सरकार को कुंभकर्णी नींद से जागना पड़ा था। आशा है एक तय समय सीमा के अंदर न्याय मिलेगा।’

लोजपा प्रमुख चिराग पासवान भी शीर्ष अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, “सीबीआई जांच का आदेश देने के लिए मैं सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करता हूं क्योंकि इसने करोड़ों लोगों की भावनाओं का सम्मान किया है। जिस तरीके से सीबीआई को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है, उससे लंबे समय से की जा रही एक मांग को पूरा किया गया है जिससे अब यह साफ हो जाएगा कि सच क्या है और इस केस को घुमाने में किन लोगों का नाम शामिल है।” पासवान ने कहा, “उम्मीद करता हूं कि इस फैसले से उनके परिवार को काफी राहत पहुंची होगी, अब उन्हें न्याय जल्दी मिलेगा।”

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के पोते और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार ने ट्वीट करते हुए कहा, “सत्यमेव जयते।” पार्थ ने कुछ दिनों पहले ही सुशांत मामले पर सीबीआई जांच के लिए अपनी मांग रखी थी, उन्होंने पार्टी लाइन से अलग होकर ऐसा किया था।

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के अपने अपार्टमेंट में फंदे से लटके पाए गए थे। इसके बाद मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई है और सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए हैं। इस एफआईआर को ही रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।

Exit mobile version