News Room Post

Supriya and Kangana Controversy : सुप्रिया और कंगना मामले ने पकड़ा तूल, बीजेपी ने पैरोडी अकांउट को लेकर कांग्रेस नेत्री पर उठाए सवाल

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री और लोकसभा चुनाव में मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपमानजनक टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एक ओर जहां कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि उनके सोशल मीडिया अकांउट का एक्सेस कई लोगों के पास है उन्होंने खुद ये पोस्ट नहीं किया, ये पहले एक पैरोडी अकाउंट पर चल रहा था वहां से मेरे अकाउंट में कॉपी पेस्ट किया गया। तो दूसरी ओर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सुप्रिया श्रीनेत पर सवाल उठाए हैं। मालवीय ने कहा, यदि आपका अकाउंट वही पोस्ट कर रहा है जिसे पैरोडी अकाउंट ने पोस्ट किया है तो इसका सीधा सा मतलब है कि दोनों अकाउंट के एडमिन एक ही हैं।

सुप्रिया का कहना है कि उनके अकांउट का एक्सेस किसी और के पास चला गया था जिससे यह गड़बड़ी हुई। श्रीनेत ने दावा किया है कि यह पोस्ट उन्होंने खुद नहीं किया। सुप्रिया ने कहा कि मेरी जानकारी में आया है कि यह पोस्ट पहले एक पैरोडी अकाउंट (@Supriyaparody) पर चल रहा था। यहां से किसी ने यह पोस्ट उठाकर मेरे अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। मैं ऐसा करने वाले की पहचान में लगी हूं।’ सुप्रिया के इसी बयान को लेकर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने पैरोडी अकाउंट को लेकर सवाल उठाए हैं। आपको बता दें कि पैरोडी अकाउंट आमतौर पर पॉपुलर लोगों और सेलिब्रिटियों के होते हैं। इनको दूसरे शब्दों में फैन पेज भी कह सकते हैं। इन पर इन लोगों से संबधित जानकारी दी जाती है। कुछ महीने पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स ने भी पैरोडी अकाउंट पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा था। एलन मस्क ने साफ कहा था जो लोग पैरोडी अकाउंट चला रहे हैं उनके अकाउंट के सामने पैरोडी अकाउंट लिखना होगा। अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसको सस्पैंड किया जा सकता है।

Exit mobile version