News Room Post

बिना मास्क के घूम रहे अपने दोस्तों को बचाने पहुंचे मंत्री जी के पुत्र, महिला पुलिसकर्मी ने सिखाया सबक, वीडियो वायरल

नई दिल्ली। गुजरात में एक महिला कॉन्स्टेबल ने वह कर दिया जो केवल फिल्मों में ही देखने को मिलता है रियल लाइफ में ऐसे वाकये कम ही होते हैं। एक मंत्री के बेटे को एक कॉन्स्टेबल के द्वारा लोगों के बीच इस तरह से बेइज्जत करना कोई आम बात नहीं है। हालांकि खबर तो यहां तक आ रही है कि उस महिला पुलिसकर्मी को इसके बदले में कोई ईनाम नहीं दिया गया बल्कि उसका तबादला दूसरे थाने में कर दिया गया जिसके बाद उसके इस्तीफा देने की खबर सामने आ रही है।

सड़क पर धौंस दिखाते हुए नेता का बेटा और सामने उसे सबक सिखाते हुए पुलिसवाले ऐसा आपने कभी पहले देखा है, आपका जवाब होगा नहीं। लेकिन हकीकत में ऐसा नजारा गुजरात के सूरत में दिखा। खास बात यह है कि राजनीति का रसूख दिखाने वाले इन लड़कों की खबर एक महिला पुलिसकर्मी ने ली। महिला कॉन्स्टेबल ने सिंघम बनकर मंत्री और उनके बेटे को कानून का पाठ पढ़ाया।


इन दिनों कोरोना वायरस की चलते सूरत में रात को कर्फ्यू लगाया जाता है। इसी दौरान बिना मास्‍क के घूम रहे कुछ लड़कों को महिला पुलिसकर्मी ने रोक लिया। पकड़े गए लोगों ने अपने दोस्त मंत्री महोदय के बेटे को फोन किया। तुरंत मंत्री जी का बेटा अपनी कार लेकर दोस्तों को छुड़ाने आ गया। वो जिस कार से आया था, उसमें विधायक का बोर्ड लगा था। फिर क्या था महिला कॉन्टेबल सुनीता यादव ने मंत्री महोदय के बेटे का गुरुर तोड़ा। उन्होंने गाड़ी से एमएलए का बोर्ड हटवा दिया।


इसके बाद मंत्री के बेटे ने अपने पिता और स्वास्थ्य राज्यमंत्री कुमार कानाणी को फोन किया। मंत्री महोदय ने कह दिया, ‘बेटा है मेरा कार लेकर जा सकता है’। फिर क्या था कॉन्स्टेबल ने पूछा कि क्या अगर कार पर एमएलए भी लिखा हो तो वो उस गाड़ी से घूम सकता है। इसके बाद मंत्री महोदय ने कहा जो कानूनी तौर पर होता है वो आप करें।

अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कमिशनर ने पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस बीच कहा जा रहा है कि सुनिता यादव का शहर के दूसरे हिस्से में ट्रांसफर कर दिया गया है। इतना ही नहीं उनकी इस्तीफे की भी खबरें आ रही हैं। लेकिन फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

Exit mobile version