News Room Post

Surendra Yadav: नीतीश के मंत्री सुरेन्द्र यादव ने किया सेना का अपमान, अग्निवीरों पर की बेतुकी टिप्पणी

नई दिल्ली। बिहार में महागठबंधन सरकार के मंत्री की जुबानी लगातार बेलगाम होती जा रही है। आए दिन बिहार के मंत्री किसी न किसी मसले पर विवादित टिप्पणी कर रहे है। इसी क्रम में अब नीतीश सरकार में सहकारिता मंत्री सुरेन्द्र यादव (Bihar Minister Surendra Yadav) ने भारतीय सेना का अपमान किया है। जिसका वीडियो सामने आया है। दरअसल बुधवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अग्निवीर योजना की निंदा करते हुए सेना के खिलाफ कॉन्ट्रोवर्सियल कमेंट कर दिया। आरजेडी नेता सुरेंद्र यादव ने कहा कि, ठीक आज से अगले साढ़े आठ साल के बाद देश का नाम आएगा हिजड़ों की फौज में। ये मैं बोलता हूं। साढ़े आठ साल के बाद जितना पुरानी-पुरानी सेना है। वो सब रिटायर कर जाएगी। ये जो 4 साल की अग्निवीर वाले लोग बहाल हुए है। उनकी ट्रेनिंग पूरी नहीं हुई है।

उन्होंने यहां तक कह दिया गया कि रिटायर्ड फौजी से कौन शादी करेगा। लड़की का पिता वहीं से भाग जाएगा। आरजेडी नेता के इस बयान को लेकर राज्य सियासी बवाल मचना तय है। आरेजडी नेता सुरेंद्र यादव के इस बयान की चौतरफा निंदा हो रही है। वहीं सेना का अपमान करने वाले सुरेंद्र यादव के बयान से पार्टी ने किनारा कर लिया है। आपको  बता दें कि पहली बार नहीं है जब उन्होंने इंडियन आर्मी के खिलाफ बेतुका बयान दिया हो। इससे पहले उन्होंने कहा था कि जब चुनाव आता है तब भाजपा आर्मी पर हमला करवाती है। इस बार किसी देश पर हमला करवा सकते हैं।

बता दें कि 25 फरवरी को पूर्णिया में महागठबंधन की रैली होने है इसी दौरान भीड़ जुटाने कटिहार पहुंचे मंत्री सुरेंद्र यादव ने सेना का अपमान करते हुए यह बयान दे दिया। ज्ञात हो कि अग्निवीर योजना आने के बाद बिहार में जमकर बवाल देखने को मिला था। उपद्रवियों ने सरकार की इस योजना का विरोध करते हुए सार्वजनिक संपत्तियों को खूब नुकसान पहुंचाया था।

Exit mobile version