नई दिल्ली। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा बीजेपी को वोट देने वाले लोगों को राक्षस बताए जाने पर सीएम मनोहर लाल खट्टर की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। मुख्यमंत्री खट्टर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, ‘ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग करने के बारे में केवल राक्षस प्रवृत्ति के परिवार में जन्मा व्यक्ति ही सोच सकता है। मुझे लगता है ये असंसदीय भाषा है। हम इस पर जरूर संज्ञान लेंगे।
#WATCH | Haryana CM Manohar Lal Khattar reacts on Congress MP Randeep Surjewala’s statement; says, “Only a person born into a family of ‘raakshas’ (demons) tendency can think of using such indecent language. I think this is unparliamentary language. We will definitely take… https://t.co/INpUOR3U5s pic.twitter.com/4NApF7hyc0
— ANI (@ANI) August 14, 2023
वहीं खट्टर के अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने सुरजेवाला द्वारा दिए गए उक्त बयान की निंदा करते हुए कहा कि, ‘जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। कांग्रेस नेता जनता को राक्षस कह रहे हैं. क्या बीजेपी को वोट देने वाले करोड़ों लोग “राक्षस” हैं? सोनिया गांधी और राहुल गांधी क्या मानते हैं? क्या आप जनता को “राक्षस” मानते हैं? भाजपा जनता को भगवान मानती है। मैं हमेशा कहता हूं कि मध्य प्रदेश मेरा मंदिर है, वहां रहने वाले लोग मेरे भगवान हैं और हम उस भगवान के पुजारी हैं…आप अपने आप को भगवान मानते हैं। क्या यह आपकी ‘मोहब्बत की दुकान’ है?”
#WATCH | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan says, “Jab naash manuj par chhata hai, pehle vivek mar jaata hai. Congress leader is calling the public “raakshas”. Are the crores of people who vote for BJP “raakshas”? What do Sonia Gandhi and Rahul Gandhi believe? Do you… https://t.co/INpUOR3U5s pic.twitter.com/uC4PHSVcwh
— ANI (@ANI) August 14, 2023
बता दें कि हरियाणा के कैथल में जनसभा को संबोधित करने के दौरान रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने बेरोजगारी, महंगाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर सीएम खट्टर को सवालों के कठघरे में खड़ा किया, लेकिन इस बीच उन्होंने बीजेपी को वोट देने वाले राक्षस बताकर अपने पक्ष में लोगों का आक्रोश बटोर लिया। दरअसल, खट्टर ने जनसभा में कहा कि बीजेपी को वोट देने वाले लोग राक्षस होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार ने लोगों को नौकरियां दी थीं, लेकिन इस सरकार ने तो नौकरी छोड़िए, लोगों को मौका भी नहीं दिया।
#WATCH | In Kaithal, Haryana, Congress MP Randeep Surjewala says, “…Those who vote for BJP and are BJP supporters are of ‘raakshas’ (demons) tendency. I curse from this land of Mahabharat…”
(13.08.2023) pic.twitter.com/IGuouzalbS
— ANI (@ANI) August 14, 2023
ध्यान दें कि सुरजेवाला ने अपने द्वारा दिए गए इस बयान के बाद राहुल और सोनिया की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दरअसल, अब सुरजेवाला के इस बयान के बाद राहुल और सोनिया को भी सवालों के कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। उधर, इस बयान के बाद कांग्रेस के खिलाफ सोशल मीडिया पर भी आक्रोश देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर लगातार यही कहा जा रहा है कि किसी लोकतांत्रिक देश की जनता किसे वोट देगी या किसे नहीं। यह तय करने वाले राजनेता कौन होते हैं, ये तो जनता तय करेगा।