News Room Post

Rahul Gandhi: राहुल गांधी की नेपाल के नाइटक्लब वाली वीडियो के बचाव में उतरे सुरजेवाला, कहा- इसमें गलत क्या….

rahul gandhi _ Congress

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों नेपाल गए हुए हैं और उनके नेपाल जाने के बाद भारतीय राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म होता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके पीछे की वजह भी काफी दिलचस्प नजर आ रही है। राहुल गांधी के नेपाल जाने से एक बार फिर बीजेपी ने कांग्रेस के युवराज पर तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। दरअसल, राहुल गांधी एक निजी दौरे के लिए नेपाल की राजधानी काठमांडू गए हुए हैं। जिसमें वह काठमांडू के एक नाइटक्लब में नजर आ रहे हैं और अब इसी से जुड़ा उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद अब बीजेपी अपनी विरोधी पार्टी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। इसके जवाब में कांग्रेस भी राहुल के बचाव में राजनीतिक मैदान के अखाड़े में उतर गई है।

इस वीडियो में कुछ भी गलत नहीं- सुरजेवाला

राहुल गांधी के काठमांडू दौरे के बाद हुए विवाद के बचाव में कांग्रेस के कद्दावर नेता रणदीप सुरजेवाला भी उतर गए हैं। राहुल गांधी का बचाव करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि, इस वीडियो में कुछ भी गलत नहीं है। यह उनका निजी दौरा है, वो काठमांडू अपने दोस्त की शादी में शामिल होने गए हैं। किसी की शादी में शामिल होना हमारी सभ्यता का हिस्सा है।

इसके बाद सुरजेवाला ने कहा, शादी करना, किसी से दोस्ती करना और शादी में शामिल होना अभी भी इस देश में अपराध नहीं है। हो सकता है आज के बाद पीएम मोदी ये तय कर लें कि शादी में शामिल होना गैरकानूनी है और दोस्त बनाना अपराध है। रणदीप सुरजेवाला यही नहीं रुके, इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, राहुल गांधी पीएम मोदी की तरह पाकिस्तान में बिन बुलाए मेहमान की तरह शामिल होने नहीं गए हैं। राहुल गांधी हमारे मित्र राष्ट्र नेपाल में दोस्त की निजी शादी समारोह में शामिल होने गए हैं।

Exit mobile version