News Room Post

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पहली पुण्यतिथि आज, बेटी बांसुरी ने कुछ इस तरह से किया मां को याद

bansuri swaraj and susham swaraj

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की तेज तर्रार नेता रहीं और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की आज पहली पुण्यतिथि है। इस दिन राजनीतिक क्षेत्र से तमाम दिग्गज हस्तियां उन्हें याद कर रही हैं। सुषमा स्वराज लोगों की मदद एक ट्वीट से ही कर देती थीं, इसके लिए वो काफी लोकप्रिय भी थी। विदेशों फंसे लोग हो या फिर लोगों को अपनों के पास जाना हो, ऐसी तमाम परेशानियों को सुषमा स्वराज बड़ी आसानी से हल कर देती थीं।

 

सुषमा स्वराज की पहली पुण्यतिथि के मौके पर उनकी बेटी बांसुरी स्वराज ने उनकी एक पुरानी फोटो शेयर कर अपनी मां को याद किया। बांसुरी ने ट्वीट कर लिखा, ‘या देवी सर्वभूतेषुस शक्तिरूपेण संस्थिता, या देवी सर्वभूतेषु मात्री रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।’
उन्होंने लिखा, ‘मां तुम हमेशा मेरे साथ शक्ति के रूप में हो। हे कृष्ण मेरी का ख्याल रखना।’

बता दें कि पिछले साल आज ही के दिन सुषमा का हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया था। वह बीजेपी की दिग्गज नेता रही थीं। गौरतलब है कि सुषमा पीएम नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रही थीं। 2019 में लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीमारी के कारण चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था।

सुषमा के विदेश मंत्री के कार्यकाल के दौरान उनकी सक्रियता की काफी तारीफ होती थी। वह बीजेपी की दिग्गज नेता में शुमार होती थीं। सुषमा दिल्ली की सीएम भी रह चुकी थीं। अटल बिहारी वाजपेयी के पीएम रहने के दौरान वह उनके मंत्रिमंडल में भी शामिल हुई थीं।

Exit mobile version