News Room Post

Heera ba Modi Passes Away: ‘हिंदू कौन हुआ?’ सपा नेता ने PM मोदी के सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने पर उठाए सवाल तो स्वतंत्र देव ने ऐसे दिया जवाब

Akhilesh and Modi

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का शुक्रवार को देहांत हो गया। वह साल 100 की थी। इसी साल जून में हीरा बा ने अपने 100 साल पूरे किए। बता दें कि पीएम मोदी की मां का अंतिम संस्कार गांधीनगर के श्मशान घाट में किया गया। पीएम मोदी ने पहले बेटे होने का फर्ज निभाया और मां हीरा बा को मुखाग्नि दी। फिर इसके बाद अब वो अपने कर्तव्य पथ पर लौटे। पीएम मोदी ने अपने सारे सरकारी कार्यक्रम को रद्द नहीं किया। पीएम मोदी मां हीरा बा को मुखाग्नि देने के बाद कोलकाता में हुए सरकारी कार्यक्रमों से जुड़े। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने निशाना साधा। इतना ही नहीं सपा नेता ने पीएम मोदी के हिंदू होने पर ही सवाल उठा दिए। लेकिन कुछ देर बाद ही भाजपा नेता स्वतंत्र देव सिंह ने भी सपा नेता आईपी सिंह पर पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया।

बता दें कि सपा नेता आईपी सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”एक वो हिंदू बेटा जिसने सभी हिंदू संस्कारों का मान रखते हुए तेरहवीं तक सब कुछ त्याग पिता की आत्मा को शांति हेतु पाठ किया। एक वो बेटा जो हिंदू संस्कारों को नकारते हुए सूतक में शुभ कार्य प्रतिबंधित होने के बावजूद माँ के निधन के उपरांत सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुआ। हिंदू कौन हुआ?” बता दें कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन 10 अक्टूबर 2022 को हो गया था। अखिलेश यादव ने पिता मुलायम सिंह के क्रियाकर्म के बाद ही कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। इसी को मुद्दा बनाकर आईपी सिंह ने पीएम मोदी पर हमला बोला।

स्वतंत्र देव सिंह का सपा नेता को जवाब-

जिसके बाद भाजपा नेता स्वतंत्र देव सिंह ने आईपी सिंह को जवाब देते हुए लिखा, ”देश को परिवार से ऊपर रखने में कुछ गलत है क्या?समाजवादी पार्टी की ओछी मानसिकता समय-समय पर हम सभी के सामने आती रहती है लेकिन मैं मानता हूं कि ऐसे शोक के समय में इतना गिर जाना ठीक नहीं।”

Exit mobile version