News Room Post

Swati Maliwal : आप सांसद स्वाति मालीवाल ने आखिरकार दर्ज कराई लिखित शिकायत, पुलिस को बताया पूरा घटनाक्रम

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने खुद के साथ हुई बदसलूकी मामले में आखिरकार आज दिल्ली पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराते हुए लिखित शिकायत दर्ज करा दी है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर उनके पीए विभव कुमार ने बीते सोमवार को स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी और मारपीट की थी, जिसके बाद से इस मामले ने तूल पकड़ रखा है। स्वाति ने पुलिस को 13 मई को सीएम हाउस में उनके साथ हुई घटना के संबंध में पूरी बात बताई है।

आपको बता दें कि आज दोपहर ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाहा और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ अजंथिया चिपला आप सांसद के घर उनके बयान दर्ज करने पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस टीम लगभग चार घंटे तक उनके घर में रही। स्वाति ने पुलिस को बताया कि किन हालातों में उन्होंने 13 मई को पीसीआर पर कॉल की थी। दिल्ली पुलिस अब स्वाति के बयानों के आधार पर अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू करेगी। इस बीच स्वाति मालीवाल के घर की सुरक्षा बढ़ाते हुए सीआरपीएफ के 4-5 जवानों को तैनात किया गया है।

वहीं इस मामले में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है, यह आश्चर्यजनक ही नहीं चौंकाने वाली बात है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के बारे में एक शब्द भी नहीं बोला है, जिनके साथ सीएम आवास में दुर्व्यवहार और मारपीट की गई थी। इतना ही नहीं सीएम ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई भी नहीं की, और न ही इसके बारे में बात की। आज, मुझे बताया गया कि आज लखनऊ में इस मामले के आरोपी विभव कुमार को केजरीवाल के साथ घूमते देखा गया। यह बेहद शर्मनाक है कि दिल्ली महिला आयोग की पूर्व प्रमुख के साथ ऐसा व्यवहार किया गया।

Exit mobile version