News Room Post

Swati Maliwal Reveals Secrets : स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल और विभव कुमार को लेकर खोले राज, बयां किया दर्द

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में अपने साथ हुई घटना का दर्द बयां करते हुए कहा कि मैं चाहती हूं कि दिल्ली पुलिस मेरा पॉलीग्राफ टेस्ट करे, ताकि सबको यकीन हो कि मैं सच बोल रही हूं। वहीं स्वाति ने अरविंद केजरीवाल और उनके पीए विभव कुमार जो स्वाति के साथ मारपीट का आरोपी है को लेकर भी राज खोले।

स्वाति मालीवाल का कहना है कि अरविंद केजरीवाल का सबसा बड़ा राजदार, सबसे करीब आदमी इस वक्त विभव कुमार है। वह कोई साधारण पीए नहीं है, अगर आप उसका घर देखेंगे तो आपको पता चलेगा उसका घर कितना आलीशान है। उसे जैसा घर दिया गया है, वैसा दिल्ली में किसी मंत्री को भी नहीं मिला है। विभव वह बहुत प्रभावशाली है और इस समय वह पूरी पार्टी में सबसे शक्तिशाली व्यक्ति है, पूरी पार्टी उससे डरती है।

मालीवाल ने कहा कि इतना सब कुछ होने के बावजूद आज तक मुझे अरविंद केजरीवाल का कोई फोन नहीं आया और न ही उन्होंने अब तक मुझसे मुलाकात की है। अरविंद जी आरोपियों को बचा रहे हैं। पूरी पार्टी के हर व्यक्ति को मेरा चरित्र हनन करने के निर्देश दिए गए हैं।

मारपीट मामले में शिकायत दर्ज करने में देरी पर आप सांसद ने बताया कि घटना के बाद जब मैं पुलिस स्टेशन पहुंची, तो मैं एसएचओ के सामने बहुत रो रही थी। उस समय जब मैंने अपने फोन पर मीडिया के कई कॉल देखे, तो मैंने वहां से जाने का फैसला किया क्योंकि मैं इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहती थी। मुझसे कहा गया कि अगर मैंने शिकायत दर्ज कराई तो पार्टी मुझे बीजेपी का एजेंट करार देगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष पुलिस जांच होनी चाहिए बयान पर आ मालीवाल का कहना है, कि आम आदमी पार्टी के लोग कोर्ट के बाहर ट्रायल चला रहे हैं और मुझे दोषी ठहराने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में वह कैसे कह सकते हैं कि स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए?

Exit mobile version