News Room Post

Swati Maliwal Slams AAP Ministers: ‘दिल्ली के मंत्रियों के फैलाए हर झूठ पर कोर्ट ले जाऊंगी’, स्वाति मालीवाल ने कई आरोप लगाते हुए दी चेतावनी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने अब दिल्ली सरकार के मंत्रियों पर निशाना साधा है। स्वाति मालीवाल ने एक्स पर लंबा पोस्ट कर कहा है कि दिल्ली के मंत्री झूठ फैला रहे हैं। स्वाति मालीवाल ने ये भी कहा है कि दिल्ली के मंत्रियों के फैलाए हर झूठ पर कोर्ट लेकर जाएंगी। उन्होंने ये आरोप भी लगाया है कि आम आदमी पार्टी के सभी लोगों से कहा जा रहा है कि अगर स्वाति मालीवाल का कोई पर्सनल वीडियो है तो लीक करने के लिए भेजो। पढ़िए, स्वाति मालीवाल ने किस तरह निशाना साधा है।

दरअसल, स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि स्वाति मालीवाल से बदसलूकी हुई है और सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसका संज्ञान लिया है। संजय सिंह ने कहा था कि केजरीवाल इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे। इसके एक दिन बाद विभव कुमार और अरविंद केजरीवाल लखनऊ में साथ दिखे थे। जिसके बाद स्वाति मालीवाल ने पुलिस में विभव कुमार के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी। स्वाति मालीवाल की तरफ से लिखित शिकायत देने के बाद ही दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और फिर सौरभ भारद्वाज ने अपनी ही पार्टी की सांसद के खिलाफ निशाना साधा था। आतिशी ने जहां स्वाति मालीवाल पर आरोप लगाया था कि बीजेपी के साथ मिलकर उन्होंने अरविंद केजरीवाल को फंसाने की कोशिश की और नाकाम रहने पर विभव कुमार पर झूठा केस दर्ज कराया। वहीं, सौरभ भारद्वाज ने भी स्वाति मालीवाल से हुई घटना पर सवाल उठाए थे।

अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर स्वाति मालीवाल ने मारपीट करने का आरोप लगाया है।

स्वाति मालीवाल ने पुलिस में शिकायत दी है कि 13 मई को जब वो अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास गईं, तो ड्रॉइंग रूम में विभव कुमार ने पहले गालियां दीं और फिर उनसे जमकर मारपीट की। स्वाति मालीवाल का दिल्ली पुलिस ने मेडिकल कराया है। जिसमें उनके चेहरे और पैर में चोट मिली है। दिल्ली पुलिस ने इसके बाद विभव कुमार को गिरफ्तार भी किया है। अब इसी मसले पर स्वाति मालीवाल और आम आदमी पार्टी में जंग छिड़ी हुई है। वहीं, बीजेपी भी स्वाति मालीवाल का पक्ष लेकर लगातार अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को घेर रही है।

Exit mobile version