नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की तेजतर्रार अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पर गंभीर आरोप लगे हैं। कुछ समय पहले दिल्ली महिला आयोग (DCW) में नियुक्तियों में अनियमितताओं के मामले में बृहस्पतिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ सदस्य प्रोमिला गुप्ता, सारिका चौधरी और फरहीन मलिक के खिलाफ आरोप तय कर दिए। विशेष न्यायाधीश दिग विनय सिंह के कोर्ट ने कहा कि चारों पर आरोप तय करने के लिए इस मामले में प्रथम दृष्टया पर्याप्त सामग्री है। इस मामले में चारों ने खुद को बेकसूर बताते हुए परीक्षण कराए जाने की मांग की है।
Delhi Court frames #corruption charges against #DCW Chairperson #SwatiMaliwal and 3 others in a case alleging that they abused their official position in illegally appointing various acquaintances, including Aam Aadmi Party workers, in DCW between August 2015 to August 2016. pic.twitter.com/N5MaGqYUXn
— Live Law (@LiveLawIndia) December 8, 2022
इस शिकायत में आरोप लगाया था कि दिल्ली महिला आयोग में नियमों को दरकिनार कर आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े लोगों को नियुक्त किया गया। उसमें आयोग में नियुक्त हुए तीन लोगों के नाम बताए गए थे, जो आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए थे।
कोर्ट में दाखिल की गई शिकायत के साथ आम आदमी पार्टी से जुड़े 85 लोगों की सूची भी सौंपी गई है। जिनकी नियुक्ति आयोग में होने के आरोप लगाए गए थे। इस पर प्रारंभिक जांच के बाद एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी पंजीकृत की थी, उसमें लोक सेवक द्वारा विश्वास का आपराधिक हनन और साजिश रचने का गंभीर आरोप भी लगाया गया था।