News Room Post

Pakistani Seema Haider: ‘अपने बच्चे संभालो…’, पति गुलाम हैदर को पाकिस्तान से आई सीमा का संदेश, कही ये बात

Pakistani Seema Haider: अब तक गुलाम हैदर की इन बातों पर सीमा ने चुप्पी साधी हुई थी लेकिन अब एक ऑडियो मैसेज भेजकर सीमा ने गुलाम हैदर को जवाब दिया है। चलिए जानते हैं क्या कहा है सीमा हैदर ने...

Pakistani Seema Haider

नई दिल्ली। पाकिस्तान से भारत आई सीमा के पूर्व पति गुलाम हैदर लगातार सोशल मीडिया के जरिए भारत सरकार से अपील कर रहे हैं कि उनकी पत्नी को वापस पाकिस्तान उनके पास भेज दिया जाए। गुलाम हैदर वीडियो में न सिर्फ भारत सरकार बल्कि पाकिस्तानी सरकार से भी इस मामले में दखल देने की बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें उनके बीवी-बच्चे लौटा दिए जाएं। हालांकि अब तक गुलाम हैदर की इन बातों पर सीमा ने चुप्पी साधी हुई थी लेकिन अब एक ऑडियो मैसेज भेजकर सीमा ने गुलाम हैदर को जवाब दिया है। चलिए जानते हैं क्या कहा है सीमा हैदर ने…

सीमा हैदर ने ऑडियो मैसेज में कहा है, “गुलाम हमें परेशान मत करो, हमें जीने दो। बिना किसी कारण हमें फसाओ मत। तुम जहां भी रह रहे हो खुशी से रहो और हम जहां हैं हमें भी खुशी से रहने दो।” इसके आगे सीमा ने हैदर को ये तक कहा है कि वो अपनी पहली पत्नी के बच्चे संभाले।

बता दें कि गुलाम हैदर ने बीते रविवार को ही एक पाकिस्तानी यूट्यूबर मोहसिन को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में गुलाम हैदर ने अपनी पत्नी सीमा से संबंधित कई बातें की थी। गुलाम हैदर ने  इंटरव्यू में अपने प्यार का इजहार करते हुए कहा था कि सीमा प्लीज बच्चों को लेकर वापस आ जाओ। अगर तुम पाकिस्तान नहीं आना चाहती तो कोई बात नहीं मैं तुम्हें और बच्चों को अपने साथ सऊदी ले जाऊंगा, वहां हम सभी प्यार से खुश जिंदगी बिताएंगे।

गौरतलब हो कि पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल के रास्ते भारत पहुंचने वाली सीमा हैदर का मामला शांत नहीं हो रहा। इस मामले में लगातार नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। अब इस मामले को लेकर यूपी एटीएस (UP ATS) की टीम भी सक्रिय हो गई है। यूपी एटीएस की टीम सीमा के मामले में जांच कर रही है और यह पड़ताल कर रही है कि सीमा हैदर का बैकग्राउंड क्या है। उसकी कहानी क्या है सोशल मीडिया से लेकर सीमा हैदर के परिवार की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

यूपी एटीएस सीमा हैदर के उन फोन नंबरों का भी पूरा डाटा खंगाल रही है जिससे वो सचिन से या फिर दूसरों से संपर्क किया करती थी। टीम नोएडा ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन जिसके साथ सीमा रहने के लिए भारत आई है उसके भी बैकग्राउंड की जांच करेगी। खैर आपको बता दें कि सीमा ये कह चुकी है कि वो पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है। वो सचिन और अपने बच्चों संग भारत में खुशी से रहना चाहती है। अब देखना होगा कि आने वाले वक्त में ये मामला क्या नया मोड़ लेता है।

Exit mobile version