News Room Post

Tamilnadu : हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुईं खुशबू सुंदर को पुलिस ने लिया हिरासत में

khushbu sundar

नई दिल्ली। कुछ दिन पहले ही मशहूर स्टार और नेता खुशबू सुंदर (Khushbu Sundar) ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था। इसके बाद खुशबू सुंदर काफी चर्चा में रहीं। खुशबू सुंदर को लेकर अब खबर सामने आ रही है कि उन्हें तमिलनाडु में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता खुशबू सुंदर को पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में ले लिया है। वे चिदंबरम जा रही थीं। वीसीके नेता थिरुमावलवन की मनुस्मृति पर कथित टिप्पणी का विरोध करने के लिए जब वह जा रही थीं तब पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। उनके साथ कई और बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया है। गौरतलब है कि Thirumavalavan ने हाल ही में वीसीके के प्रमुख टी तिरूमावलवन ने ‘मनुस्मृति’ पर रोक लगाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था।

उन्होंने आरोप लगाया था कि मनुस्मृति महिलाओं को नीचा दिखाता है। जिसके बाद काफी बवाल मचा था और इस पूरे मामले पर राजनीति भी गरमाई हुई है।

बता दें कि खुशबू सुंदर ने साल 2010 में राजनीति में कदम रखा था। उन्होंने सक्रिय रूप से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 2010 में डीएमके पार्टी में शामिल होकर की। इसके चार साल बाद ही खुशबू सुंदर ने डीएमके छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया। साल 2014 में वह सोनिया गांधी से मिलने के बाद कांग्रेस में शामिल हुई थी।

Exit mobile version