News Room Post

Bihar: नीतीश कुमार को गच्चा देने की तैयारी में तेजस्वी!, मंच से दिया ऐसा बयान, सुनकर बढ़ जाएगी बिहार सरकार की धड़कनें

Bihar: बिहार में आरजेडी के साथ बनी इस सरकार में लालू के छोटे लाल तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बने हैं। नीतीश सरकार में आने के बाद से ही वो तेजस्वी यादव चर्चा में बने हुए हैं लेकिन अब इस बीच लालू के इन छोटे लाल ने ऐसा बयान दे दिया है जिसके बाद माना जा रहा है कि वो नीतीश कुमार को दगा दे सकते हैं।

Bihar

नई दिल्ली। बिहार में अभी कुछ ही महीनों पहले बड़ा सियासी फेरबदल देखने को मिला था। बिहार में मौजूदा नीतीश सरकार ने राजद से गठबंधन तोड़ते हुए लालू यादव की पार्टी RJD के साथ हाथ मिला मिलाया था। इसी राजनीतिक चाल को चल वो एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री पद पर खुद को काबिज रखने में कामयाब हुए। बिहार में आरजेडी के साथ बनी इस सरकार में लालू के छोटे लाल तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बने हैं। नीतीश सरकार में आने के बाद से ही वो तेजस्वी यादव चर्चा में बने हुए हैं लेकिन अब इस बीच लालू के इन छोटे लाल ने ऐसा बयान दे दिया है जिसके बाद माना जा रहा है कि वो नीतीश कुमार को दगा दे सकते हैं।

बता दें, एक दिन पहले यानी सोमवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नितिन गडकरी की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। तेजस्वी यादव ने तो नितिन गडकरी की तारीफ में यहां तक कह दिया कि उनकी तरह मंत्री केंद्र सरकार में और भी होने चाहिए ताकि विकास कार्य बिना रुके ऐसे ही होते रहे।

आपको बता दें, सोमवार को बिहार के रोहतास में एनएच परियोजना का शिलान्यास समारोह होना था। इस शिलान्यास समारोह के लिए वहां केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, अश्विनी चौबे, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय जायसवाल उपस्थित रहे लेकिन सभी तब हैरान रह गए जब मंच पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव संबोधन के लिए पहुंचे। अपने संबोधन के दौरान तेजस्वी यादव ने नितिन गडकरी की तारीफों के पुल बांधते हुए उन्हें एक प्रोग्रेसिव और पॉजिटिव मंत्री बताया। तेजस्वी यादव ने कहा कि नितिन गडकरी विकास देखते हैं, वो लोगों को देखकर उनके और देश के विकास को प्राथमिकता देते हैं। उनका यही उद्देश्य रहता है कि देश को कैसे आगे बढ़ाया जाए। हम जब भी किसी काम के लिए इनके पास गए तो इन्होंने उस काम को तुरंत किया है। हम तो युवा नेता हैं, उम्र में छोटे हैं पर हमें सीखने की लालसा है, काम करने की लालसा है। हम भी यही चाहते हैं कि मिलकर काम करें।

इसके आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि हर विभाग में नितिन गडकरी जैसे मंत्री होने चाहिए ताकि कहीं काम न रूके। हम यही कहेंगे कि उनकी तरह प्रोग्रेसिव और पॉजिटिव मंत्री जो काम को आगे रखता है ऐसे केंद्र सरकार में मंत्री और होने चाहिए।

Exit mobile version