News Room Post

गरीबी की रेखा के नीचे आने वाले व्यक्ति से खरीदी हाईटेक बस से बेरोजगारी मिटायेंगे तेजस्वी! घपले का बड़ा आरोप

नई दिल्ली। तेजस्वी यादव का युवा क्रांति रथ विवादों के घेरे में आ गया है। तेजस्वी इसी रथ के ज़रिए बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलने की तैयारी में हैं। नीतीश सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने इस रथ यात्रा पर बड़ा खुलासा किया है। उनके मुताबिक ये बस जिस व्यक्ति से खरीदी गई है, वह बीपीएल कैटेगरी में आता है।

उन्होंने दावा किया कि इस हाईटेक बस का रिश्ता मंगलपाल नाम के व्यक्ति से है जो खुद बीपीएल कैटेगरी से आता है। फिर उन्होंने इतनी महंगी बस तेजस्वी के लिए कैसे खरीदी? दरअसल बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बनाया है। इसी बेरोजगारी के मुद्दे पर बिहार सरकार को घेरने के लिए आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 23 फरवरी से यात्रा शुरू करने वाले हैं। इस यात्रा का नाम ‘बेरोजगारी हटाओ’ यात्रा रखा गया है।

यात्रा के लिए एक गहरे हरे रंग की बस को अत्याधुनिक तरीके से तैयार कराया गया है। इस पर बड़े शब्दों में बेरोजगारी हटाओ यात्रा लिखा गया है। बस को ‘युवा क्रांति रथ’ नाम दिया गया है। इसके सामने के शीशे पर ‘नया बिहार’ लिखा हुआ है। योजना के मुताबिक इस रथ पर सवार होकर तेजस्वी पूरे बिहार का दौरा करेंगे और लोगों को बेरोजगारी के मुद्दे पर जागृत करेंगे।

नीतीश के मंत्री ने आरोप लगाया है कि तेजस्वी ने बस खरीद में आर्थिक जालसाजी की है। साथ ही अत्यंत पिछड़ा वर्ग के मंगल पाल को आर्थिक जालसाजी में फंसाया है। ये बस काफी हाईटेक है। सूत्रों के मुताबिक यात्रा के लिए तैयार हो रही बस को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। इसमें 10-12 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। बस में आराम करने लिए भी इंतजाम किए गए हैं। बस में हाइड्रॉलिक सिस्टम लगा है, जिससे तेजस्वी बस की छत पर पहुंचेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे।

Exit mobile version