News Room Post

Video: ‘यूपी में BJP जीत रही है इसमें कोई बड़ी बात नहीं है’, तेलंगाना के CM चंद्रशेखर राव का बड़ा बयान

Modi and chandrashekhar

नई दिल्ली। तेलंगाना के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव का वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। इतना ही नहीं चंद्रशेखर राव ये तक दावा कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में किस की सरकार बनने जा रही है। दरअसल उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, उत्तर प्रदेश में भाजपा जीत रही है, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन उनकी ताकत में कटौती होगी। जनता के समर्थन में कमी भी दिखेगी। बताया जा रहा है ये बयान उन्होंने मंगलवार को मोदी सरकार के बजट पेश किए जाने के बाद दिया था।

बता दें कि इससे पहले TRS चीफ चंद्रशेखर राव ने विवादित बयान दिया था। चंद्रशेखर राव ने संविधान को फिर से लिखे जाने की जरूरत बताई। बयान में चंद्रशेखर राव ने ये भी कहा कि देश में आमूलचूल बदलाव के लिए फिर से एक क्रांति की जरूरत है। मंगलवार को अपने बयान में चंद्रशेखर राव ने संविधान के खिलाफ बात तो की ही।साथ ही ये भी कहा कि युवाओं को अपनी जरूरत के लिए ऊपर उठने और लड़ने की जरूरत है। सीएम अब इस संबंध में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने मुंबई का दौरा करने भी जा रहे हैं।

केसीआर ने कहा कि देश में गुणात्मक परिवर्तन की इस समय जरूरत है। देश में नई सोच, नया संविधान लाया जाना चाहिए।‌ उन्होंने इस बारे में सभी नेताओं से मिलने और अपनी बात साझा करने की बात कही। राव ने कहा कि इस देश के युवाओं को ऊपर उठने और लड़ने की इस वक्त सख्त जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि अब भारत के लिए प्रतिक्रिया देने का और क्रांति का वक्त है। केसीआर ने कहा कि हम जल्द ही देश के लिए काम करेंगे और बहुत जल्द इस बारे में एलान करेंगे।

Exit mobile version