News Room Post

Delhi Pollution: दिल्ली और एनसीआर में भयानक प्रदूषण का कहर जारी, राजधानी और आसपास कृत्रिम बारिश कराने की केजरीवाल सरकार कर रही तैयारी

air pollution 2

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली और इससे सटे एनसीआर के इलाकों में प्रदूषण अब भी गंभीर स्थिति में बना हुआ है। आज सुबह भी दिल्ली और एनसीआर में हवा की गुणवत्ता मापने वाला एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई 400 से ऊपर दर्ज हुआ। इससे आम लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा है। दिल्ली के द्वारका इलाके में सुबह एक्यूआई 459 दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राजधानी के आरके पुरम में एक्यूआई 453, न्यू मोती बाग और नेहरू नगर में 452, नजफगढ़ में 449, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 446, पंजाबी बाग में 445, आईटीओ में 441 मापा गया। दिल्ली के अन्य इलाकों में भी एक्यूआई 400 से ऊपर है। दिल्ली के करीब ग्रेटर नोएडा और नोएडा में भी एक्यूआई 400 से ऊपर दर्ज किया गया है। हरियाणा के फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी हवा की गुणवत्ता खराब है।

केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के सफर इंडिया के मुताबिक बुधवार को हवा में घुले बारीक कणों की संख्या भी गंभीर स्थिति की ओर इशारा करती दिखी। 8 नवंबर को दिल्ली में पीएम 2.5 की मात्रा 247 यानी खराब स्थिति में दर्ज की गई। वहीं, पीएम 10 की मात्रा 426 रही। ये भी सामान्य से ज्यादा है। इन छोटे कणों के सांस के साथ फेफड़ों में जाने से लोगों को गंभीर बीमारियों का शिकार भी बनना पड़ सकता है। दिल्ली में लगातार प्रदूषण बने रहने से ग्रैप 4 के नियम लागू किए गए थे, लेकिन इनका भी अभी असर होता नहीं दिख रहा है। दिल्ली सरकार ने अब आज से 19 नवंबर तक स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। इस साल अब जाड़े की छुट्टियां दिल्ली के स्कूलों में नहीं होंगी।

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को खत्म करने के लिए कृत्रिम बारिश कराने का भी फैसला किया है। आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों से केजरीवाल सरकार ने इस बारे में बात की है। आईआईटी कानपुर ने दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराने के लिए क्लाउड सीडिंग के वास्ते विमान भी तैयार रखा है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली सरकार चाहती है कि राजधानी में कृत्रिम बारिश कराने में जो खर्च आए, उसमें केंद्र सरकार भी कुछ सहयोग करे। बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट में प्रदूषण पर हो रही सुनवाई में दिल्ली सरकार ये प्रस्ताव देगी। माना जा रहा है कि दिल्ली में जारी भयानक प्रदूषण को दूर करने के लिए कृत्रिम बारिश कराने के केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को केंद्र सरकार मदद दे सकती है। क्योंकि अगर तेज बारिश हो जाए, तो दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण काफी हद तक कम हो सकता है।

Exit mobile version