News Room Post

Maharashtra Accident News: महाराष्ट्र के संभाजीनगर में भीषण सड़क हादसा, मिनी बस और कंटेनर की टक्कर, 12 की मौत, पीएम ने जताया शोक

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के संभाजीनगर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां समृद्धि एक्सप्रेस (Samruddhi Expressway) वे पर एक खड़े ट्रक से मिनी बस टकराई गई। इस हादसे में 12 लोगों की जान चले गई है, जबकि 20 से ज्यादा घायल भी हुए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। हादसे की फोटो भी सामने आई है। जिसमें साफ नजर आ रहा है कि खड़े ट्रक से टक्कराने के बाद मिनी बस आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

वैजापुर के इंस्पेक्टर श्यामसुंदर कवथड़े  ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया, महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में रात करीब 1:00 बजे वैजापुर टोल पोस्ट के पास ट्रक और टेम्पो के बीच टक्कर हो गई… इसमें12 लोगों की मौत हो गई..वहीं 17 घायल हुए है जिनका छत्रपति संभाजी नगर में इलाज चल रहा है, जबकि 6 घायलों को इलाज के लिए वैजापुर के ग्रामीण अस्पताल भेजा गया है।

पीएम मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया-

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाजीनगर में हुए दर्दनाक हादसे में दुख जताया है। साथ ही उन्होंने सड़क हादसे पर जान गवाने वालों के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। इसके अलावा हादसे में घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है।

सीएम एकनाथ शिंदे ने हादसे पर जताया दुख-

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है और प्रशासन को घायलों को सरकारी खर्च पर उचित इलाज कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही घटना के जांच के आदेश दे दिए है।

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जताया दुख

महाराष्ट्र भाजपा नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने छत्रपति संभाजीनगर में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है।

Exit mobile version