नई दिल्ली। महाराष्ट्र के संभाजीनगर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां समृद्धि एक्सप्रेस (Samruddhi Expressway) वे पर एक खड़े ट्रक से मिनी बस टकराई गई। इस हादसे में 12 लोगों की जान चले गई है, जबकि 20 से ज्यादा घायल भी हुए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। हादसे की फोटो भी सामने आई है। जिसमें साफ नजर आ रहा है कि खड़े ट्रक से टक्कराने के बाद मिनी बस आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
महाराष्ट्र के संभाजी नगर में भीषण सड़क हादसा..
मिनी बस और कंटेनर की टक्कर, 12 लोगों की मौत#Accident #SamruddhiExpressway #Maharashtra pic.twitter.com/EG8r4e9xd7
— India TV Hindi (@IndiaTVHindi) October 15, 2023
वैजापुर के इंस्पेक्टर श्यामसुंदर कवथड़े ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया, महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में रात करीब 1:00 बजे वैजापुर टोल पोस्ट के पास ट्रक और टेम्पो के बीच टक्कर हो गई… इसमें12 लोगों की मौत हो गई..वहीं 17 घायल हुए है जिनका छत्रपति संभाजी नगर में इलाज चल रहा है, जबकि 6 घायलों को इलाज के लिए वैजापुर के ग्रामीण अस्पताल भेजा गया है।
छत्रपति संभाजी नगर, महाराष्ट्र | रात करीब 1:00 बजे वैजापुर टोल पोस्ट के पास ट्रक और टेम्पो के बीच टक्कर हो गई…12 लोगों की मौत हो गई है। 17 घायलों का छत्रपति संभाजी नगर में इलाज चल रहा है जबकि 6 घायलों को इलाज के लिए वैजापुर के ग्रामीण अस्पताल भेजा गया है…: श्यामसुंदर कवथड़े,… pic.twitter.com/uRXq6CLxfs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2023
पीएम मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया-
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाजीनगर में हुए दर्दनाक हादसे में दुख जताया है। साथ ही उन्होंने सड़क हादसे पर जान गवाने वालों के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। इसके अलावा हादसे में घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्रपति संभाजीनगर जिले में हुई एक दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की: PMO pic.twitter.com/wRvRRbbZRt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2023
सीएम एकनाथ शिंदे ने हादसे पर जताया दुख-
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है और प्रशासन को घायलों को सरकारी खर्च पर उचित इलाज कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही घटना के जांच के आदेश दे दिए है।
नागपूर – मुंबई समृध्दी महामार्गावर वैजापूरजवळ मध्यरात्री झालेल्या टेम्पो अपघात अत्यंत दुर्दैवी आहे. या अपघातातील मृतांच्या नातेवाईकांना प्रत्येकी पाच लाख रुपये आर्थिक मदतीची घोषणा केली असून जखमींवर शासकीय खर्चाने योग्य ते उपचार करावेत असे निर्देश प्रशासनाला दिले आहेत.…
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) October 15, 2023
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जताया दुख
महाराष्ट्र भाजपा नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने छत्रपति संभाजीनगर में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है।
छत्रपती संभाजीनगरनजीक एक खाजगी वाहन, ट्रकवर आदळून झालेल्या अपघातात 12 जणांचा मृत्यू झाल्याची घटना अतिशय दुर्दैवी आहे. मी त्यांना भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण करतो.
20 जखमींपैकी 14 जखमींना घाटी रुग्णालयात दाखल करण्यात आले असून जिल्हाधिकारी आणि इतर अधिकारी स्वतः तेथे पोहोचले आहेत. 6…— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) October 15, 2023