News Room Post

Former Sarpanch Killed As He Praised PM Modi: पीएम मोदी की तारीफ करने पर जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने पूर्व सरपंच ऐजाज शेख की हत्या की!

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान परस्त आतंकी हमेशा निर्दोषों की जान लेते हैं। एक बार फिर आतंकियों ने ऐसी ही कायराना हरकत की है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने पूर्व सरपंच ऐजाज अहमद शेख की गोली मारकर हत्या कर दी। ऐजाज ने कुछ दिन पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी। ऐजाज अहमद शेख की हत्या शनिवार रात करीब 10.30 बजे हीरपोरा में हुई। पुलिस उनकी हत्या करने वाले आतंकियों को तलाश रही है। सुनिए, आतंकियों के हाथ जान गंवाने वाले पूर्व सरपंच ऐजाज अहमद शेख ने पीएम मोदी की तारीफ में क्या कहा था।

ऐजाज अहमद शेख की हत्या से हीरपोरा में लोग गमगीन हो गए। उनके आवास पर लोगों का जमावड़ा लग गया। ऐजाज अहमद शेख लोगों के काफी करीब थे। उन्होंने सरपंच रहते वक्त अपने इलाके में काफी विकास कराया था। आम लोगों के दुख-दर्द में ऐजाज अहमद शेख हमेशा शामिल रहे। अब लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है कि ऐजाज की हत्या आतंकियों ने कर दी है।

ऐजाज अहमद शेख की हत्या के अलावा जम्मू-कश्मीर में एक और हमला भी आतंकियों ने किया। पुलिस के मुताबिक पहलगाम में खुले पर्यटक शिविर में आतंकी वारदात हुई। पुलिस के अनुसार आतंकियों ने अनंतनाग के यन्नार में राजस्थान के जयपुर की रहने वाली फराह और उनके पति तबरेज पर फायरिंग की। इस फायरिंग में फराह और तबरेज घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल में दाखिल कराया। यहां भी हमला करने वाले आतंकियों की तलाश जोर-शोर से की जा रही है।

दरअसल, 2019 में जबसे जम्मू-कश्मीर से जुड़े संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म किया गया और फिर केंद्र शासित प्रदेश बनाकर वहां अभियान चलाया गया, उससे आतंकवादी बौखलाए हुए हैं। आए दिन सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक्शन में बड़े आतंकी मारे जा रहे हैं। पत्थरबाजी भी पूरी तरह बंद हो चुकी है। ऐसे में पाकिस्तान के इशारे पर आतंकवादी अब निर्दोष लोगों की हत्या कर एक बार फिर खौफ के पुराने दिन वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इसमें उनको कामयाबी नहीं मिल रही। ऐसे में ऐजाज अहमद शेख जैसे लोगों की जान आतंकवादी ले रहे हैं। वहीं, घाटी के लोगों को रोजगार दिलाने वाले पर्यटकों और अन्य राज्यों के लोगों को भी बीच-बीच में निशाना बनाते हैं।

Exit mobile version