नई दिल्ली। आज देशभर में द केरल स्टोरी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। हालांकि फिल्म को लेकर काफी बवाल हो रहा है। कोई फिल्म को द कश्मीर फाइल्स की तरह पोप्रेगेंडा फिल्म बता रहा है तो कोई फिल्म को भारत देश की सच्चाई बता रहा है। फिल्म की कहानी केरल की उन 32000 लड़कियों की है, जिनका ब्रेनवॉश करके धर्मांतरण कराया गया और उन्हें आतंकवादी गतिविधियों में देश के खिलाफ उकसाकर शामिल किया गया। अब मामले में अयोध्या के साधु-संतों ने भी गुस्सा जाहिर किया है। साधु-संतों का कहना है कि ये सिर्फ केरल में नहीं बल्कि पूरे देश में हो रहा है।
पूरे देश के लिए खतरा है धर्मांतरण
मीडिया से बात करते हुए हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि ये मामला सिर्फ केरल से नहीं बल्कि पूरे देश से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि यूपी समेत अयोध्या में तेजी से धर्मांतरण कराने वाली ताकतें काम कर रही हैं और उन्हें लेकर सरकार सक्रिय नहीं है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि उन्हें इस बात दुख है कि 32000 हजार लोगों को धर्मांतरण कराके उन्हें आतंकी गतिविधियों में शामिल किया गया और पीएम मोदी और अमित शाह कुछ नहीं कर पाए। उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या में कम से कम 140 जगहों पर धर्मांतरण का काम चल रहा है और ऐसा ही साल पूरे देश का है, सिर्फ केरल का नहीं।
सरकार को जरूरी कदम उठाने की जरूरत
अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सांधु-संतों ने कहा कि केरल की जो दशा है, उसे देखते हुए केरल सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये समस्या सिर्फ धर्मांतरण की नहीं बल्कि राष्ट्रांतरण की है। जो देश के हर राज्य में फैलती जा रही है। इस पर रोक लगाना बेहद जरूरी है। यूपी में भी धर्मांतरण पर बना कानून प्रभावी नहीं है, और ऐसे में लोगों को ऐसा गलत काम करने का बल मिलता है। सरकार को जल्द से जल्द से ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।