नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा की 32 साल की एक महिला कार्यकर्ता को सरेआम नग्न करके पीटे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बीजेपी की विधायक अग्निमित्रा पॉल हिंसा की शिकार पीड़िता से मिलने पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के गुंडों द्वारा एक महिला के साथ की गई इस कदर बर्बारता की घटना बहुत ही चौंकाने वाली है और उससे भी ज्यादा चौंकाने वाला है मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का रवैया जो अब तक इस मामले में चुप हैं। बीजेपी विधायक ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा और इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की।
Where are you Mr @RahulGandhi ?
Where are you Mrs @priyankagandhi ?
Where are the other HONCHOS of @IndiAlliance_ ?
A MOTHER of BENGAL was stripped and PARADED NAKED in @MamataOfficial ‘s BENGAL…
You were there with your team in MANIPUR
I am inviting you to join me in my… pic.twitter.com/pDUJhH6i4Y
— Agnimitra Paul BJP (@paulagnimitra1) June 29, 2024
सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट में अग्निमित्रा पॉल ने लिखा कि ममता बनर्जी की सरकार में बंगाल की एक माँ, एक बहन को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया गया, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और इंडी गठबंधन के अन्य नेता कहां हैं? आप मणिपुर में हुई हिंसक घटनाओं के विरोध में अपनी टीम के साथ थे, मैं आपको कूचबिहार में इस मुस्लिम महिला पर हुए शर्मनाक अत्याचार के खिलाफ सरकार के विरोध में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रही हूं। आइए और देखिए कि कैसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में लोकतंत्र और संविधान की हत्या की है।
#WATCH | Darjeeling, West Bengal: BJP MLA Agnimitra Paul reaches Bagdogra airport to meet post-poll violence victim
She says, "One of our sisters from Bengal who belongs to the minority community was stripped and beaten and paraded naked in her village by TMC miscreants. Till… pic.twitter.com/hp08GNxkRt
— ANI (@ANI) June 29, 2024
बीजेपी विधायक ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के निर्देश पर हमारी टीम यहां आई है। एक महिला होने के नाते बंगाल में आए दिन टीएमसी के गुंडों द्वारा महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं चिंता जनक हैं। प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जो खुद एक महिला हैं और महिला अत्याचार पर चुप हैं। उनकी ओर से इस बारे में न तो कोई बयान आया और ना ही कोई कार्रवाई की गई है। हम चाहते हैं कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच हो ताकि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके।