newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Minority Woman Being Stripped Naked And Beaten In Bengal : बंगाल में अल्पसंख्यक महिला को नग्न करके पीटे जाने के मामले ने पकड़ा तूल

Minority Woman Being Stripped Naked And Beaten In Bengal : बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने पीड़ित महिला से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि बीजेपी की महिला कार्यकर्ता के साथ टीएमसी के गुंडों द्वारा की गई इस बर्बारता की घटना बहुत ही चौंकाने वाली है और उससे भी ज्यादा चौंकाने वाला है मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का रवैया जो अब तक इस मामले में चुप हैं। उन्होंने इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की चुप्पी पर भी सवाल उठाया।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा की 32 साल की एक महिला कार्यकर्ता को सरेआम नग्न करके पीटे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बीजेपी की विधायक अग्निमित्रा पॉल हिंसा की शिकार पीड़िता से मिलने पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के गुंडों द्वारा एक महिला के साथ की गई इस कदर बर्बारता की घटना बहुत ही चौंकाने वाली है और उससे भी ज्यादा चौंकाने वाला है मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का रवैया जो अब तक इस मामले में चुप हैं। बीजेपी विधायक ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा और इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की।

सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट में अग्निमित्रा पॉल ने लिखा कि ममता बनर्जी की सरकार में बंगाल की एक माँ, एक बहन को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया गया, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और इंडी गठबंधन के अन्य नेता कहां हैं? आप मणिपुर में हुई हिंसक घटनाओं के विरोध में अपनी टीम के साथ थे, मैं आपको कूचबिहार में इस मुस्लिम महिला पर हुए शर्मनाक अत्याचार के खिलाफ सरकार के विरोध में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रही हूं। आइए और देखिए कि कैसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में लोकतंत्र और संविधान की हत्या की है।

बीजेपी विधायक ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के निर्देश पर हमारी टीम यहां आई है। एक महिला होने के नाते बंगाल में आए दिन टीएमसी के गुंडों द्वारा महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं चिंता जनक हैं। प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जो खुद एक महिला हैं और महिला अत्याचार पर चुप हैं। उनकी ओर से इस बारे में न तो कोई बयान आया और ना ही कोई कार्रवाई की गई है। हम चाहते हैं कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच हो ताकि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके।