News Room Post

UP: जिस LuLu Mall पर हो रहा है विवाद, अब CM योगी ने लखनऊ पुलिस को दे दिया ये निर्देश

नई दिल्ली। जब से लखनऊ स्थित लुलु मॉल का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभारंभ किया था तभी से एक के बाद एक बवाल यहां देखने को मिल रहे हैं। जैसे ही मॉल शुरू लोगों के लिए खुला तो शुरूआती दिनों में ही मॉल के अंदर नमाज अदा करने के वीडियो सामने आए। इन वीडियो के वायरल होने के कुछ समय बाद एक और वीडियो भी देखने को मिला जिसमें भी कुछ लोगों द्वारा नमाज अदा की जा रही थी। मॉल में दो बार नमाज पढ़े जाने का मामला सामने आया तो कुछ समय बाद एक वीडियो जो लुलु मॉल का सामने आया जिसमें दो युवक हनुमान चालीसा पढ़ते दिखे। हालांकि वीडियो प्रकाश में आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इतना सब कुछ होने के बाद भी मॉल को लेकर विवाद जारी है। ऐसे में अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। सीएम योगी ने पहली बार लुलु मॉल विवाद पर बयान जारी करते हुए लखनऊ पुलिस को सख्त हिदायत दी है।

बीते शाम सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लुलु मॉल विवाद पर भी टिप्पणी की। सीएम योगी ने कहा, ‘लखनऊ में एक मॉल खुला है, वह मॉल अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान को लेकर काम कर रहा है, उसको लेकर राजनीति का अड्डा बनाना, सड़कों पर प्रदर्शन करना, यातायात को बाधित करना गलत है।’

प्रशासन को दिया ये निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘बार-बार लखनऊ प्रशासन से कहा गया कि जो अराजकता की स्थिति पैदा करने, सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का कुत्सित प्रयास हो रहा है, उसे गंभीरता से लेना चाहिए और किसी भी प्रकार की शरारत को स्वीकार नहीं करना चाहिए, जो अनावश्यक मामलों को बढ़ावा देकर माहौल को खराब करने का प्रयास करते हैं उनसे सख्ती से निपटना चाहिए।’

पुलिस को दी कार्रवाई करने की हिदायत

इसके आगे मामले को लेकर हो रहे बवाल और सड़कों पर किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर सीएम योगी ने लखनऊ प्रशासन और पुलिस को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि ‘सड़कों पर यातायात को ठप करके किसी भी तरह की पूजा या कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। जो लोग ऐसा करते हैं उन लोगों से सख्ती से निपटना चाहिए। सीएम ने ऐसे लोगों पर लखनऊ पुलिस को कार्रवाई करने की हिदायत दी है।

नमाज अदा करने वालों की पहचान

इससे पहले मॉल में जिन लोगों द्वारा नमाज अदा की गई थी उन लोगों की पहचान की जा चुकी है। नमाज अदा करने वाले चारों युवकों को लखनऊ पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इन लोगों से पूछताछ की जा रही है। यहां आपको बता दें कि पकड़े गए चारों युवक मुस्लिम है और इन्होंने गुट बनाकर पहले नमाज अदा की और बाद में वहां से गायब हो गए। फिलहाल पुलिस अभी पांच युवकों की तलाश कर रही है।

Exit mobile version