News Room Post

Pakistan: पाकिस्तान को गुप्त सूचना भेजता था विदेश मंत्रालय का ड्राइवर, दिल्ली पुलिस ने धर दबोचा

नई दिल्ली। पाकिस्तान की हमेशा ही कोशिश रहती है कि कैसे भी करके भारत को हर मोर्चे पर नीचा दिखाया जाए, लेकिन आज तक उसकी यह कोशिश कामयाब नहीं हो पाई। हमेशा ही उसे भारत की तरफ से मुंहतोड़ जवाब ही मिला है। लेकिन, बावजूद इसके उसकी यह कोशिश जारी रहती है। अब इसी बीच दिल्ली पुलिस ने विदेश मंत्रालय में कार्यरत ड्राइवर को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को महत्वपूर्ण जानकारी को लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि वह भारत से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को देता था। उसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने हनी ट्रैप के जरिए फंसाया था।

दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच के मुताबिक, विदेश मंत्रालय में कार्यरत ड्राइवर पूनम नाम की महिला से संपर्क में था, जिसे वो अहम जानकारियां उपलब्ध करवाता था। पूनम कोलकाता में रहती है। इन सूचनाओं के बदले ड्राइवर को पैसे भी मिलते थे। माना जा रहा है कि पूनम को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।

पूनम आईएसआई की एजेंट बताई जा रही है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है, तो जांच से पूर्व इस मसले पर कोई भी टिप्पणी करना उचित नहीं रहेगा। दिल्ली पुलिस की मानें तो जिस तरह की सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को उपलब्ध कराई जाती थीं, वो सुरक्षा के मोर्चे पर बेहद ही संवेदनशील थीं।

Exit mobile version