News Room Post

Delhi Mayor Election: हंगामे और नारेबाजी के बीच आज भी नहीं हो पाया मेयर का चुनाव, बैठक हुई स्थगित

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत के बाद अब सबकी निगाहें मेयर चुनाव पर टिकी हुई हैं। दिल्ली को आज यानी मंगलवार को नई महापौर मिलेंगी या नहीं, यह तो निगम की बैठक में कार्यवाही के खत्म होने के बाद ही पता चलेगा। छह जनवरी को बैठक जहां खत्म हुई थी, वहीं से आज मंगलवार को सदन की कार्यवाही की शुरुआत की गई है। आप पार्षदों के ‘शर्म करो, शर्म करो’ के नारों के बीच पहले सभी मनोनीत सदस्यों को बारी-बारी से शपथ दिलाई गई। इसके बाद सभी निर्वाचित पार्षदों ने शपथ ली। वहीं, शपथ समारोह के दौरान भाजपा नेताओं के द्वारा “जय श्री राम” और “भारत माता की जय” के नारे भी लगाए गए।

आपको बता दें कि दिल्ली के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के सदस्यों के चुनावों की प्रक्रिया MCD के सिविक सेंटर में शुरू हो गई है। सबसे पहले 10 मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान AAP नेताओं ने नारेबाजी की और भाजपा नेता ने भी जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे लगाए। इस बीच, भाजपा सांसद हंसराज हंस ने दावा किया कि मेयर बीजेपी का ही होगा। वहीं दूसरी तरफ AAP ने महापौर पद के लिए शैली ओबेरॉय और भाजपा ने रेखा गुप्ता को मैदान में उतारा है। ऐसे में राजधानी को एक महिला मेयर मिलना तय है। MCD चुनाव के बाद सदन की पहली बैठक 6 जनवरी को हुई थी, लेकिन हंगामे के कारण मेयर का चुनाव नहीं हो पाया था। आज फिर वैसे ही हालात बनते नजर आ रहे हैं।

बिग अपडेट्स

Exit mobile version