News Room Post

पैगंबर मोहम्मद विवाद में हुई आतंकी संगठन अलकायदा की एंट्री, भारत को दी आत्मघाती हमले की धमकी

alkayda

नई दिल्ली। राजनीतिक गलियारों में पिछले कुछ दिनों से बीजेपी नेता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए  विवादित बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में पारा अपने चरम पर पहुंच चुका है। सभी खुलकर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं। मुस्लिम संगठनों में नूपुर के बयान रोष है। रोष की यह आंच अह मुस्लिम देशों तक भी पहुंच चुकी है। खाड़ी के कई देशों ने नूपुर द्वारा दिए गए बयान को लेकर आपत्ति जताई है। हालांकि, बीते रविवार को बीजेपी ने नूपुर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते उन्हें 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है। उनके साथ-साथ बीजेपी के दिल्ली मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। लेकिन, अब ओवैसी इस पूरे मामले में नूपुर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। ध्यान रहे कि विवादित बयान के बाद नूपुर को लेकर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। जिसे लेकर उनकी सुरक्षा में इजाफा किया गया है, लेकिन अब खबर है कि इस पूरे प्रकरण में आतंकी संगठन  अलकायदा ने भी अपनी एंट्री ले ली है। आइए, आगे आपको पूरा माजरा विस्तार से बताते हैं।

जानें पूरा माजरा 

दरअसल, आतंकी संगठन अलकायदा ने भारत को आत्मघाती हमले की धमकी है। अलकायदा ने कहा कि गुजरात और यूपी में हमला होगा।  इस धमकी के बाद भारतीय सुरक्षा जांच एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ चुकी है। यह सब कुछ पैगंबर मोहम्मद के विवाद के बाद सामने आया है।  धमकी में कई बातों का उल्लेख किया गया है। ऐसी स्थिति में सुरक्षा एजेंसियों का अलर्ट मोड पर आना लाजिमी है। गौर करने वाली बात है कि अलकायदा ने ऐसे वक्त में धमकी दी है,   जब एक तरफ पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादों का सिलसिला जारी है।

लगातार नूपुर शर्मा को धमकी मिल रही है तो राजनीति पारा भी चढ़ा हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर भी स्थिति संवेदनशील बनी हुई है। ऐसी स्थिति में भारत सरकार के समक्ष इन तमाम संवेदनशील स्थितियों के बीच सुरक्षा मोर्चे पर खुद को संबल करने की है।  बहरहाल, अलकायदा के कोई भी नापाक इरादे धरातल पर उतरने  में सफल न हो सकें, इस दिशा में सुरक्षा एजेंसी जुट चुकी है।

Exit mobile version