News Room Post

Madhya Pradesh: लड़की ने शादी के प्रस्ताव को दिया ठुकरा, तो सिरफिरे शख्स ने चाकू से काटा गला, फरार हुआ आरोपी

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के खंडवा में एक सिरफिरे शख्स ने 18 वर्षीय लड़की के गले पर चाकू से हमला कर दिया। दरअसल, लड़की ने आरोपी के शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। आरोपी बब्लू अभी फरार बताया जा रहा है। उधर, पीड़िता अस्पताल में भर्ती है। उसकी हालत गंभीर है। बता दें कि जिस वक्त सिरफिरे शख्स ने लड़की पर चाकू से हमला किया था, उसी वक्त लड़की की बड़ी बहन आ गई और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। इस बीच लड़की को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में रेफर कर दिया।

बता दें कि खंडवा में ऐसे वक्त में लड़की पर हमले का मामला प्रकाश में आया है, जब कुछ दिनों पहले ही झारखंड के दुमका में 18 वर्षीय अंकिता को सिरफिरे शख्स ने पेट्रोल छिड़कर मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, लड़की ने उससे बात करने से मना कर दिया था, तो सिरफिरे शख्स ने पेट्रोल छिड़कर उसे मौत की नींद सुला दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी शाहरुख पिछले तीन सालों से अंकिता का पीछा कर रहा था। इस बीच लंबे समय तक शांत रहने के बाद उसने फिर से अंकिता का पीछा करना शुरू कर दिया। इस बीच आरोपी शाहरुख ने कहीं से अंकिता का फोन नंबर जुगाड़ कर लिया था, जिसके बाद वो उसको फोन करके परेशान करने लगा।

अंकिता उससे बात नहीं करना चाह रही थी, लेकिन शाहरुख लगातार उसे परेशान कर रहा था, जिसके बाद बीते 23 अगस्त को उसने अंकिता को पेट्रोल छिड़कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं, झारखंड पुलिस आरोपी शाहरुख और उसे पेट्रोल मुहैया कराने वाले छोटू खान को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। उधर, बीजेपी इस पूरे मामले को लेकर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर हमलावर है। बीजेपी इस पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही है। बीजेपी हेमंत सोरेन पर इस मामले में असंवेदनशीलता बरतने का आरोप लगा रही है। बीजेपी के मुताबिक, जिस वक्त दुमका की बेटी अंकिता जिंदगी और मौत से जूझ रही थी, उस वक्त सीएम हेमंत अपने राजनीतिक सहयोगियों के साथ पिकनिक मना रहे थे। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से हेमंत सोरेन सरकार सियासी मोर्चे पर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, लेकिन अब अंकिता मामले में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इसका सभी को इंतजार रहेगा।

Exit mobile version