News Room Post

PM Modi Chairs High Level Meeting: विज्ञान की दुनिया में भारत रचेगा अब एक और इतिहास!, गगनयान मिशन पर PM मोदी की समीक्षा बैठक, लिया ये फैसला

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब कभी अपने मंत्रियों के साथ बैठक करते हैं, तो लोगों के जेहन में महज़ एक ही सवाल आता है कि आखिर आज प्रधानमंत्री कौन-सा फैसला लेने जा रहे हैं। वहीं अब आप इतना सबकुछ पढ़ने के बाद मन ही मन सोच रहे हैं कि आखिर माजरा क्या है कि आप आज यकायक प्रधानमंत्री मोदी और उनकी कैबिनेट बैठक को लेकर भूमिकाओं के जाल बुने जा रहे हैं। जरा कुछ खुलकर बताएंगे, तो चलिए आगे कि रिपोर्ट में हम आपको पूरा माजरा विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, आज प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सहयोगी मंत्रियों को बुलाकर कैबिनेट बैठक की। जिसमें मुख्य रूप से गगनयान मिशन को लेकर फैसले लिए गए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों से 2040 तक चंद्रमा पर आदमी भेजने और एक अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करने की भी बात कही। इस बीच पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों से वीनस ऑर्बिटर मिशन और मंगल लैंडर पर काम करने की इच्छा जाहिर की। वहीं, बैठक संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अंतरिक्ष विभाग ने मिशन का एक व्यापक अवलोकन प्रस्तुत किया, जिसमें अब तक विकसित विभिन्न प्रौद्योगिकियां जैसे मानव-रेटेड लॉन्च वाहन और सिस्टम योग्यता शामिल हैं।

पीएमओ के अनुसार, ह्यूमन रेटेड लॉन्च व्हीकल (HLVM3)के तीन अनक्रूड सहित 20 परिक्षणों पर मिशन तैयार किया जा चुका है, जिसे आगामी दिनों में धरातल पर उतारने की दिशा में काम किया जाएगा। बैठक में मिशन की तैयारियों का मुल्यांकन किया जा सकता है। इसकी पूरी रूपरेखा भी तय की जा चुकी है।

बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को नए और महत्वाकांक्षी लक्ष्यों पर काम करना चाहिए। बहरहाल, अब आगामी दिनों में विज्ञान के मोर्चे पर केंद्र की मोदी सरकार पर द्वारा क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.क़ॉम

Exit mobile version