News Room Post

New Parliament Video: सामने आया नया संसद भवन का लेटेस्ट वीडियो, देखकर आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

parliament 1

नई दिल्ली। नया संसद भवन का उद्घाटन पीएम मोदी आगामी 28 मई को करने को जा रहे हैं, जिसे लेकर विपक्षियों ने बवाल काटा हुआ है। दरअसल, विपक्षियों की मांग है कि नवनिर्मित संसद भवन का उद्घाटन पीएम मोदी के हाथों नहीं, बल्कि राष्ट्रपति के हाथों होना चाहिए, क्योंकि संसद का प्रमुख अगर कोई होता है, तो वो राष्ट्रपति होता है। ऐसे में प्रधानमंत्री द्वारा इसका उद्घाटन किया जाना समझ से परे है। खैर, इसी मसले को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच रार चरम पर है। यह इसी रार का नतीजा है कि जहां कुछ दल केंद्र के पाले में हैं, तो वहीं कुछ दल इस मसले को लेकर कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी दलों के साथ है, लेकिन ताज्जुब की बात है कि गैर एनडीए के सात दलों ने भी केंद्र का समर्थन किया है। वहीं, इस बीच नए संसद भवन की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आईं हैं। वैसे भी लोगों के जेहन में यही जानने की आतुरता है कि आखिर नया संसद भवन कैसा दिखता है, जिसका उद्घाटन पीएम मोदी करने जा रहे हैं।

नए संसद भवन को लेकर जारी बवाल के बीच जहां 21 दलों ने उद्घाटन समारोह में आने पर सहमति व्यक्त की है, तो वहीं दूसरी तरफ 25 दलों ने विरोध भी किया है, जिसे लेकर  सियासत जमकर जारी है।  वहीं, 7 गैर-एनडीए दल ने भी उद्घाटन समारोह में शामिल होने की बात कही है। इसके अलावा नए संसद भवन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई थी। जिसमें यह मांग की गई थी कि नवनिर्मित संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों नहीं, बल्कि राष्ट्रपति के हाथों कराया जाने का निर्देश दिया जाए। लेकिन, आज कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी और इस पर सुनवाई से साफ इनकार कर दिया।

वहीं, संसद भवन के उद्घाटन के अलावा सोंगेल को लेकर भी घमासान मचा हुआ है। दरअसल, कांग्रेस ने इस पर सवाल खड़ा कर दिया है, जिस पर थिरुववदुथुरै की ओर से तीखी प्रतिक्रिया  भी सामने आई है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से भी बीते बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सोंगेल पर कांग्रेस द्वारा सवाल उठाए जाने की आलोचना की थी। बता दें कि केंद्र सरकार ने सोंगेल को नए संसद भवन के लोकसभा स्पीकर के बगल की कुर्सी में रखने का फैसला किया है, जिस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सवाल भी खड़े किए। बहरहाल, अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए बने रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version