News Room Post

Asad Ahmed Encounter: बेटे असद के मौत की खबर ने शाइस्ता को अंदर से दिया तोड़, हुई सरेंडर करने पर मजबूर

shaista parveen

नई दिल्ली। अपने बेटे असद को आखिरी बार देखने के लिए शाइस्ता परवीन आत्मसमर्पण कर सकती है। सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई है। शाइस्ता पुलिस के साथ लगातार लुका-छुप्पी खेल रही है, लेकिन अब जैसे ही उसे अपने बेटे के एनकाउंटर में मारे जाने के बारे में पता लगा है, तो उसने आत्मसर्मपण करने का विचार किया है। बता दें कि कानूनी प्रक्रियाओं के मुताबिक, किसी भी वांछित आरोपी को पुलिस में आत्मसमर्पण करने से पहले विधिक प्रक्रियाओं का पालन करना होता है, लेकिन माना जा रहा है कि कल तक शाइस्ता आत्मसर्ण कर सकती है। खबर है कि शुक्रवार शाम को प्रयागराज में असद का अंतिम संस्कार किया जा सकता है। जिसमें उसकी मां शाइस्ता और पिता माफिया अतीक के शामिल होने की खबर है। बीते दिनों यूपी पुलिस की तरफ से शाइस्ता पर इनाम की राशि भी बढ़ा दी गई थी। लेकिन, इसके बावजूद भी वो अभी तक फरार चल रही है।

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद की फाइल फोटो।

ध्यान रहे कि उमेश पाल हत्या मामले में शाइस्ता पर भी केस दर्ज है। शाइस्ता बसपा में है। वहीं, अब उक्त मामले में नाम सामने आने के बाद शाइस्ता का टिकट भी काट दिया गया है, लेकिन उसे पार्टी से निष्काषित नहीं किया गया है। उधर, इस प्रकरण के बाद बसपा ने अतीक के परिवारवालों से दूरी बना ली है। अब ऐसे में आने वाले दिनों में शाइस्ता क्या कुछ कदम उठाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

वहीं, आपको बता दें कि आज दोपहर करीब 12 बजे यूपी एसटीएफ ने असद को झांसी में एकाउंटर में मार गिराया। असद के साथ उसका साथी गुलाम अहमद भी मारा गया। दोनों पिछले दो महीने फरार चल रहे थे। दोनों पर इनाम भी घोषित किया गया था, लेकिन पुलिस की गिरफ्त से दूर रहे। ध्यान रहे कि आज अतीक की प्रयागराज कोर्ट में पेशी हुई थी। उधऱ, जैसे ही उसे अपने बेटे के एनकाउंटर के बारे में पता लगा, तो वो कोर्ट में ही फूट फूट कर रोने लगा।

वो बेहोश तक हो गया। उधर, असद के एनकाउंटर पर उमेश पाल के परिजनों ने कहा कि आज हमें इंसाफ मिला है. लेकिन अभी कई आपराधिक मामलों में अतीक और उसका परिवार आरोपी है, उन सभी मामलों में भी उमेश के परिजनों ने कार्रवाई की मांग की है। अब ऐसी सूरत में आगामी दिनों में पुलिस का क्या रुख रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। उधर , इस पूरे मसले को लेकर राजनीति भी शुरू हो चुकी है। जहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एनकाउंटर को फेक बताया है, तो वहीं दूसरी तरफ ओवैसी ने सीएम योगी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह लोग मजहब देखकर एनकाउंटर करते हैं।

Exit mobile version