News Room Post

Opposition On PM Modi: पीएम मोदी ने परिवारवाद का किया जिक्र तो भड़का विपक्ष, खरगे ने कहा- अगली बार वो घर पर फहराएंगे झंडा, देखिए बाकी नेता क्या बोले

पीएम नरेंद्र मोदी ने लालकिले पर हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में तीन खराबियों को आज गिनाते हुए विपक्ष पर निशाना साधा था। उन्होंने भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण को देश के लिए बड़ा खतरा बताया था। इसी पर विपक्षी दल भड़क गए हैं। नतीजे में कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं ने मोदी की मुखालिफत की है।

modi red fort 2

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने लालकिले पर हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में तीन खराबियों को आज गिनाते हुए विपक्ष पर निशाना साधा था। उन्होंने भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण को देश के लिए बड़ा खतरा बताया था। इसी पर विपक्षी दल भड़क गए हैं। खासकर मोदी के परिवारवाद पर दिए गए बयान से कांग्रेस और परिवार के लोगों से पार्टियां चलाने वाले नेता नाराज हैं। इन नेताओं ने अलग-अलग बयान देकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तो ये एलान कर दिया कि अगली बार पीएम मोदी अपने घर पर झंडा फहराएंगे।

इसी तरह कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस दफ्तर में झंडारोहण कार्यक्रम में पहुंचे सलमान खुर्शीद ने कहा कि अगर पीएम को राष्ट्रीय दिवस और राजनीतिक कार्यक्रम में अंतर नहीं पता, तो ये दुख की बात है।

कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा। वेणुगोपाल ने कहा कि 2024 में जनता तय करेगी कि कौन वापस आ रहा है। दरअसल, पीएम मोदी ने आज लालकिले से कहा था कि अगले 15 अगस्त को वो यहां वापस आकर अपनी सरकार के कामकाज और देश के विकास के बारे में फिर बताएंगे।

एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष और शरद पवार की सांसद बेटी सुप्रिया सुले ने भी पीएम मोदी पर निशाना साध दिया। सुप्रिया सुले ने कहा कि पीएम मोदी ने वंशवाद की बात की, लेकिन ऐसा हर पार्टी में है। सुप्रिया ने कहा कि अगर आप किसी की तरफ एक अंगुली दिखाते हैं, तो बाकी की तीन अंगुलियां खुद आपकी तरफ इशारा करती हैं। कुल मिलाकर मोदी के परिवारवाद वाले बयान से विपक्षी दल कितने नाराज हैं, ये उनके बयानों से साफ समझ में आ रहा है। ये भी तय है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी और विपक्ष के बीच इन मुद्दों को जोर-शोर से उठाकर एक-दूसरे को निशाना बनाया जाएगा।

Exit mobile version