News Room Post

INDIA vs NDA: विपक्ष ने नए गठबंधन नाम का रखा ‘INDIA’, सोशल मीडिया पर आया तूफान, जानें यूजर्स ने क्या कहा..

नई दिल्ली। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले 26 दल का जुटान आज कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में हुआ। 17 और 18 जुलाई को विपक्ष की बैठक बुलाई गई। विपक्ष दलों की इस बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती समेत 26 दलों के कई नेता शामिल हुए। वहीं विपक्ष दलों के नए गठबंधन का नाम ऐलान हो गया है। नए गठबंधन का INDIA यानी इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (Indian National Democratic Inclusive Alliance) होगा।  2024 में अब एनडीए और इंडिया के बीच मुकाबला होगा।

विपक्ष के नए गठबंधन का नाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से प्रस्ताव रखा गया था। बता दें कि बैठक के बाद विपक्ष दलों की तरफ से सयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नए गठबंधन के नाम का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विपक्ष दलों की अगली बैठक महाराष्ट्र में होगी। हालांकि अभी अगली बैठक की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। वहीं नए गठबंधन का नाम इंडिया रखने पर अलग-अलग राजनेताओं के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

लोगों के रिएक्शन-

वहीं विपक्ष दलों के नए गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर पर नेटिजन्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है। कुछ यूजर विपक्ष दलों के नए को लेकर निशाना साध रहे है।

वहीं विपक्षी दलों की बैठक खत्म होने के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इस दौरान कांग्रेस नेता ने कहा, यह NDA और INDIA की लड़ाई है। नरेंद्र मोदी और इंडिया के बीच लड़ाई है। उनकी विचारधारा और इंडिया के बीच की लड़ाई है। हमने निर्णय लिया है कि हम एक एक्शन प्लान तैयार करेंगे और एक साथ मिलकर देश में हमारी विचारधारा और हम जो करने जा रहे हैं उसके बारे में बोलेंगे

Exit mobile version