नई दिल्ली। कंझावला में युवती के साथ हुई दरिंदगी को लेकर चौतरफा आक्रोश है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। नए साल से एक दिन पूर्व कार सवार पांच युवकों ने दफ्तर से लौट रही एक युवती को 5 किलोमीटर तक घसीटा। जिससे ना महज युवती की मौत हो गई, बल्कि उसका शव भी बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। बता दें कि युवती का नग्न अवस्था में शव मिला। जिसके बाद से मामले को दुष्कर्म के दृष्टिकोण से भी देखा जा रहा है। युवती की मां ने खुद मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी बेटी के साथ गलत होने की आशंका जाहिर की है, लेकिन पोस्टमार्टम के बिना इस पर कोई भी टिप्पणी करना उचित नहीं था। हालांकि, पहले तो परिजन युवती का पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं थे। लेकिन पुलिस ने बाद में परिजनों को विश्वास में लिया। इसके बाद युवती का पोस्टमार्टम किया गया।
वहीं, मृतक युवती का पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है। दिल्ली स्थित मौलाना आजाद अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। एक घंटे तक यह पोस्टमार्टम हुआ। याद दिला दें कि दिल्ली पुलिस की अगुवाई में पोस्टमार्टम करने के लिए तीन सदस्यीय मेडिकल टीम का गठन किया गया था। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक जारी नहीं की गई है। उधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सभी मामले से जुड़े सवालों के जवाब मिल पाएंगे। ध्यान रहे मामले को लेकर बाहरी दिल्ली के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने मामले को फेटल एक्सीडेंट बताया था। उन्होंने मामले को दुष्कर्म बताने से इनकार कर दिया था।
बाहरी दिल्ली के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने पूरे मामले को हिट एंड बताया था। मामले को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। पुलिस पर इस बात को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि आखिर बिना पोस्टमार्टम के डीसीपी ने कैसे दावा कर दिया कि यह मामला दुष्कर्म का नहीं है। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, पोस्टमार्टम भी संपन्न हो चुका है, तो ऐसी स्थिति में अब यह पूरा मामला आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।